किसानों के बाद दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डालने की तैयारी में बेरोजगार

युवाओं से संवाद के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने दी गहलोत सरकार को चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो होगा दिल्ली कूच

NewsBreatheTeam. कई राज्यों के किसान अपनी मांगों को लेकर इस समय दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं। अब राजस्थान के बेरोजगार युवा भी दिल्ली बॉर्डर को घेरने की तैयारी में हैं। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने चेतावनी दी है कि बेरोजगार संघ की मांगें नहीं मानी गई तो फरवरी में 10 हजार बेरोजगार दिल्ली कूच करेंगे। पहला डेरा शाजापुर बॉर्डर पर डाला जाएगा और प्रतिदिन 10 किलोमीटर दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा।

पाली, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर और अजमेर के युवाओं से संवाद के बाद धौलपुर के युवाओं से संवाद करके दस हज़ार बेरोजगारों के साथ दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डालने का निर्णय लिया गया है।

 

इससे पहले धौलपुर जिले में युवा बेरोजगारों के साथ संवाद के दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार ने जनवरी महीने में बेरोजगारों की मांगों को पूरा नहीं किया तो फरवरी में 10 हजार बेरोजगार दिल्ली कूच करेंगे।

युवाओं को संबोधित करते हुए उपेन यादव

अपनी मांगों में 2013 से लंबित एएनएम जीएनएम नर्सिंग भर्ती, 2013 पंचायत राज एलडीसी भर्ती, 2013 विद्यालय सहायक भर्ती, 2013 आयुर्वेद नर्सिंग भर्ती सहित तमाम लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई है। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग में 9000 पदों पर टेक्निकल हेल्पर एवं अन्य भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती, नई स्कूल व्याख्याता भर्ती, रीट शिक्षक भर्ती कृषि पर्यवेक्षक, RAS भर्ती 2020, ग्राम सेवक, PTI भर्ती, फायर ,पशुधन सहायक भर्ती सहित अन्य विभागों में रिक्त पदों पर नई भर्तियां निकालने और फर्जी डिग्रीयो की जांच sog से कारवाने की मांग भी की गई है।

इनके साथ ही साथ बेरोजगारी भत्ता देने, राजस्थान की भर्तियों में बाहरी राज्यों का कोटा समाप्त करवाने, कीupsc की तर्ज पर राजस्थान की भर्तियां की परीक्षा प्रणाली मजबूत करवाने, एसआई भर्ती 2016 के 227 पद जोड़ने, स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 14% ईडब्ल्यूएस एमबीसी के अतिरिक्त पद सृजित करने राजस्थान पुलिस 2018, सूचना आयोग 2013,जूनियर अकाउंटेंट 2013, रीट शिक्षक भर्ती 2017 संस्कृत विभाग, रीट शिक्षक भर्ती 2016 सामान्य शिक्षा विभाग की वेटिंग जारी करने की भी मांग की है।

रीट-2021 लेवल-1 से बाहर हुए बीएडधारी, 11 जनवरी से भरे जाएंगे आवेदन

साथ ही साथ प्रदेश में बीएड डिग्री धारियों की बड़ी संख्या देखते हुए रीट शिक्षक भर्ती 2021 लेवल 2 मे पद बढ़ाने, अधीनस्थ कर्मचारी आयोग के चेयरमैन बीएल जाटावत को बर्खास्त करने एवं बेरोजगार आयोग बनाने की मांग भी राज्य सरकार के समक्ष रखी गई है। मांग पूरा न करने की सूरत में को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

इससे पहले राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का पाली, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, अजमेर एवं धौलपुर दौरे के दौरान बड़ी तादाद में युवा बेरोजगारों ने जोरदार स्वागत किया।

उपेन यादव

उपेन यादव ने युवा साथियों से कहा कि उक्त मांगों के लिए वह आर-पार की लड़ाई सरकार से लड़ेंगे। जहां बेरोजगारों का पसीना बहेगा, वहां उपेन यादव का खून बहेगा और बेरोजगारों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उपेन यादव के समक्ष युवा शक्ति ने भी हुंकार भरते हुए विश्वास दिलाया है कि जब भी आंदोलन होगा तो हजारों की संख्या में बेरोजगार आंदोलन में भाग लेंगे।

 

Add a Comment