राजस्थान बॉर्डर पर 12 दिनों में 8वां ड्रोन (UVA) ढेर

भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान जासूसी के लिए लगातार मानव रहित दोही विमान (UAV) भेज रहा है। घटना के 12 दिनों के भीतर पाक की ओर से 8वां ड्रोन विमान राज्य की सीमा के आसपास दिखा है जिसे भारतीय सेना ने फिर मार गिराया। बीते दिनों श्रीगंगानगर के खाटलबाना, फतूही व सीमावर्ती क्षेत्र के आसपास के गांवों में यह UVA भेजा गया था। इसके पहले 4 मार्च को घड़साना, 9 मार्च को रोहिड़ावाली व फतूही, 10 मार्च को अलसुबह एक एवं रात को एक और 12 मार्च को क्यू हैड व खाटलबाना में UVA भेजा गया। इन सभी को सेना ने अचूक तरीकों से मार गिराया।

Add a Comment