राजस्थान: जयपुर-जोधपुर में स्कूल 17 जनवरी तक बंद, प्रदेशभर में नाईट कर्फ्यू लागू
NewsBreathe. देश भर में बढ़ते कोरोना कहर के चलते एक बार फिर से पाबंदियों का दौर शुरू हो चुका है। राजस्थान सरकार ने भी कोरोना को लेकर राज्य में नई गाइड लाइन जारी कर दिया है। इसके चलते प्रदेश भर में नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। साथ ही साथ जयपुर और जोधपुर में 1 से 8 तक के सभी सरकारी पर प्राइवेट स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए गए है। ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कार्य करने को कहा गया है। बाकी 50 फीसदी वर्क एट होम कर सकेंगे। समस्त निजी और सरकारी दफ्तरों को 2 गज की दूरी, मास्क और सेनेटाइजर के जरूरी नियमों की पालना करने को कहा गया है।
कार्य स्थल पर कोरोना संक्रमण या संभावित होने पर अगले 72 घंटों के लिए कार्य कक्ष को बंद करने को कहा है। प्रदेश भर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा।
कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें केवल रात 8 बजे तक खुल सकेगी।