MI और KKR के प्ले ऑफ के बीच दीवार बनकर खड़े हैं रॉयल्स के रजवाड़े

  • RCB ने पंजाब को दिखाया बाहर का रास्ता, बेहतर रन रेट के बावजूद  KKR को मिल रही RR की चुनौती, मुंबई के भी समीकरण बिगाड़े राजस्थान रॉयल्स ने

न्यूज ब्रीथ। RCB और KXIP के बीच रविवार को खेले गए मैच में विराट बिग्रेड ने केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को IPL 2021 प्ले ऑफ की दौड़ ने बाहर कर दिया. RCB 6 रन से जीत करते हुए प्ले ऑफ में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बनी. महेंद्र सिंह धोनी की CSK और ऋषभ पंत की DC पहले ही प्ले ऑफ में है. वहीं यूई में खेले गए दूसरे मैच में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को को 6 विकेट से हराते हुए प्ले ऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है. हालांकि सभी टीमों में बेहतर रन रेट के चलते KKR का अंतिम 4 का दावा सबसे मजबूत है, बशर्ते वो अपने आखिरी क्वालिफायर मैच में राजस्थान के रजवाड़ों यानी राजस्थान रॉयल्स (RR) को हरा दे.

संजू सैमसंग की युवा राजस्थान रॉयल्स (RR) 12 मैचों में 10 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर है, जबकि KKR के 13 मैचों में 12 अंक है और टीम चौथे नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच 7 अक्टूबर को खेले गए मैच का जो भी विजेता होगा, वो प्ले ऑफ में पहुंच जाएगा. लेकिन यहां भी एक ट्विस्ट बना हुआ है.

दरअसल राजस्थान को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अपने शेष दोनों मैच जीतने होंगे. राजस्थान के दोनों मैच प्ले ऑफ की दो दावेदार टीमों से है. मुंबई इंडियंस भी 12 मैचों में 10 पॉइंट के साथ टेबल में 7वें नंबर पर विराजमान है. 5 अक्टूबर को दोनों टीमें आमने सामने होंगी. दोनों में से जो भी हारेगा, वो प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा. उसके बाद शेष बचे मैच का कोई महत्व नहीं रह जाएगा. लेकिन यहां भी राजस्थान रॉयल्स एक टविस्ट बनाती दिख रही है.

अगर राजस्थान रॉयल्स यहां मैच हारती है तो मुंबई दो पॉइंट के साथ 12 अंकों पर पहुंच जाएगी. मुंबई का अगला मुकाबला हैदराबाद से है जो इस सीजन की सबसे कमजोर टीम है और अपने 12 में से 10 मैच हारकर तालिका में सबसे नीचे है. यहां मुंबई आसानी से जीत दर्ज कर लेगी.

वहीं राजस्थान और KKR के बीच खेले जा रहे मैच के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी. यहां अगर राजस्थान जीतती है तो KKR का सफर खत्म होगा और मुंबई अंतिम चार में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर KKR जीत दर्ज करती है तो अगर मुंबई दोनों मैच जीत भी जाए तो भी नेट रन रेट के हिसाब से KKR टॉप 4 में जगह बना लेगी.

टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो अमेरिका जाकर मचाया बल्ले से गदर

दूसरी ओर, अगर राजस्थान मुंबई को हराती है तो प्ले ऑफ की सीधी टक्कर RR और KKR में होगी. बशर्ते इसके लिए राजस्थान को किसी भी तरह से मुंबई को हराना होगा. यहां राजस्थान को हैदराबाद जैसी कमजोर टीम से हारना भारी पड़ रहा है. चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने के पहले राजस्थान रॉयल्स को हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

राजस्थान, मुंबई या KKR, तीनों में से जो भी टीम प्ले ऑफ में पहुंचेगी, उसका मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB से होगा. कहना गलत न होगा कि राजस्थान रॉयल्स यहां KKR और MI के लिए अंतिम चार में पहुंचने का सबसे बड़ा रोड़ा बन गई है.