प्रदेश में बरखा की बहार, बारिश के साथ ओले

राजस्थान सहित अन्य राज्यों में तेज बारिश के साथ बर्फबारी, फसलों को हो सकता है नुकसान

राजस्थान सहित आसपास के राज्यों में तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे हैं जिससे जाती हुई ठंड एकदम से बढ़ गई है। तेज हवाओं का रूख देखते हुए बारिश की संभावना नहीं के बराबर थी लेकिन गुरूवार को अचानक बादलों ने रूख बदला और तेज बारिश के साथ ओले पड़े। ऐसे में बाहर हल्की धूप का मजा लेने वाले घरों के अंदर जा घुसे और गर्म कपड़ों की ओट में छिप गए। बरसात के आने के बाद एकबार तो सभी की कपकपी छूट गई। बारिश के बाद तापमान में गलन बढ़ गई है। बिजली की तेज कड़कड़ाहट देखते हुए आसार यही लग रहे हैं कि बारिश अगले एक-दो घंटों तक अपना रूख जारी रख सकती है। सबसे ज्यादा मुसीबत महिलाओं को आने वाली है। वजह है कि आज चौथ का व्रत है। ऐसे में रात्री के समय चंद्रदेव अपने दर्शन जल्दी दें, इसकी उम्मीद थोड़ी कम ही है।

Add a Comment