हस्तकला व सिलाई में राजस्थान की निर्मला मेघवाल ने किया नाम रोशन

न्यूज़ ब्रीथ/जयपुर। राष्ट्रीय जन सेवा संस्थान द्वारा जयपुर जवाहर कला केंद्र (Jaipur Kala Kendra) में आयोजित दो दिवसीय हस्तकला व सिलाई प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान से नागौर लालास की निर्मला मेघवाल पुत्री बजरंगलाल मेघवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रशिक्षण शिविर में देश की 120 छात्र-छात्राओं व महिलाओं ने भाग लिया। इसी प्रशिक्षण शिविर में मुंबई की नीतू चौबे ने पहला और सूरत (गुजरात) की राखी शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

हस्तकला व सिलाई में राजस्थान की निर्मला मेघवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक पवन कुमार सबलानियाँ ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में लगभग 120 छात्र-छात्राओं व महिलाओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान नीतू चौबे मुंबई, द्वितीय स्थान राखी शर्मा सूरत गुजरात तथा तृतीय स्थान निर्मला मेघवाल पुत्री बजरंग लाल मेघवाल निवासी लालास नागौर राजस्थान ने प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से राजपाल सिंह शेखावत राष्ट्रीय सचिव,भंवरलाल माहीच प्रदेश मुख्य सलाहकार, कृष्ण कुमार सैनी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कुंदन मल सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रोहित महेश्वरी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, मदन लाल यादव प्रदेश संगठन मंत्री, शरीफन बानो प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान महिला मोर्चा, सुरेंद्र सैनी जिला अध्यक्ष सीकर आदि लोग उपस्थित रहे।