राजस्थान में 25 सीटों पर दो चरणों में लोकसभा चुनाव, पहला चरण आज से
April 29, 2019
17वीं लोकसभा के लिए राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे. राज्य में लोकसभा की 25 सीटें हैं जिसमें से 23 फिलहाल बीजेपी के पास है. पिछले लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें मोदी लहर में भाजपा के खाते में चली गई थीं लेकिन उपचुनावों में अलवर और अजमेर सीट कांग्रेस के पास आ गई. प्रदेश में 29 अप्रैल को 13 सीटों पर और 6 मई को 12 सीटों पर मतदान होंगे. राजस्थान में कुल 4.86 करोड़ वोटर हैं जिनमें से 2.52 करोड़ पुरुष और 2.32 करोड़ महिला मतदाता हैं. 231 थर्ड जेंडर भी अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.
29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग
- अजमेर
- टोंक-सवाई माधोपुर
- पाली
- जोधपुर
- बाड़मेर
- जालोर
- उदयपुर
- बांसवाड़ा
- चित्तौड़गढ़
- राजसमंद
- भीलवाड़ा
- कोटा
- झालावाड़
6 मई को 12 सीटों पर वोटिंग
- जयपुर शहर
- जयपुर ग्रामीण
- श्रीगंगानगर
- बीकानेर
- चूरू
- झुंंझुनूं
- सीकर
- अलवर
- भरतपुर
- करौली
- दौसा
- नागौर