JSC स्कूल में राज्य स्तरीय रेफरी प्रशिक्षण शिविर का समापन, 17 जिलों के 150 रेफरी-कोच ने लिया भाग
जयपुर। जोबनेर स्थित जेएससी स्कूल की स्पोर्ट्स एकेडमी में राजस्थान का प्रथम ग्रेपलिंग खेल का राज्य स्तरीय रेफरी, कोच प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ है। यह प्रशिक्षण शिविर 14 अगस्त से 16 अगस्त तक हुआ जिसमें राज्य के 17 जिलों से 150 रेफरी-कोच ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य आकर्षण व प्रशिक्षक जगमिंदर पंचाल सह सचिव ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया व अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेफरी के द्वारा दिया गया। असम, तेलंगाना, हैदराबाद और मध्य प्रदेश से भी कोच व रेफरी शिविर में पहुंचे थे।
इस मौके पर राजस्थान ग्रेपलिंग कमेटी के जनरल सेक्रेटरी महेश कुमावत ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण व भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कपूर व सचिव बिरजू का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि सभी कोच व रेफरी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने जिलों में खिलाड़ियों को तैयार करेंगे, साथ ही सितंबर माह में आयोजित होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके बाद दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में चयन किया जाएगा।
राजस्थान ग्रेपलिंक कमेटी के अध्यक्ष जयराम सिंगोदिया उपाध्यक्ष तुषार मेहता, मोहित कराडिया, राकेश जैन, दीपा गुप्ता, राकेश लोहार, मनोज कुमारी, निशिकांत, कार्तिक शर्मा पायल मेहता, विशाल, सूर्यनारायण, अर्जुन सिंह, पूराराम, राजपाल, रीना देवी, हेमलता शर्मा, मनीष कुमावत, अनिल वर्मा, रवि जांगिड़, मोहनलाल वर्मा, रेणु कुमावत, संगीता कुमावत, मधु कचावा, सुवालाल प्रजापत, दिनेश जांगिड़, राजेश कुमावत, रेनू कंवर, सुरज्ञान देवी, पवन पातरी, आनंद कुमावत, मदन कुमावत और राहुल शर्मा ने अपना अमूल्य समय देकर शिवर को सफल बनाने में सहयोग किया।
इस समारोह की समापन में पंचायत सरपंच ममता देवी संस्था अध्यक्ष बिरदी चंद कुमावत विजय जी कुमावत राजेंद्र अग्रवाल सुनील कुमार राजेश कुमावत, गोपाल लाल कुमावत, गोविंद राम कुमावत प्रमाण पत्र देकर सभी रेफरी और कोच का उत्साहवर्धन किया।