राजस्थान घूमर क्वीन 2022: प्रतिभागियों ने दिखाए राजस्थानी संस्कृति के रंग-रंगीले हुनर

सद्भावना परिवार फाउंडेशन द्वारा राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान घूमर क्वीन प्रतियोगिता के सीजन 3 के आयोजन

NewsBreathe. सद्भावना परिवार फाउंडेशन द्वारा आयोजित राजस्थान घूमर क्वीन 2022 का सेमी फाइनल राउंड संपन्न हो गया है। फाउंडेशन (Sadbhawna Parivar Foundation) की ओर से राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एकल महिला राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता ‘राजस्थान घूमर क्वीन 2022’ सीजन 3 का सेमीफाइनल रविवार को निर्माण नगर स्थित जेएस गार्डन में हुआ जिसमें 40 सेमी फाइनलिस्ट ने भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों के हुनर को जयपुर के मशहूर कोरियोग्राफर और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर रोहित शर्मा के साथ आरती माथुर, सुनीता सोनी और संजय प्रजापत ने जज किया।

कार्यक्रम में सद्भावना परिवार के संस्थापक मनोज पांडे, चेयरमैन शिवकांता पांडे, मुख्य अतिथि नवल किशोर शर्मा और वेद चमन विजय रहे। कार्यक्रम में एंकर आरजे राहुल जॉन, आरजे तरुण जैन, फोटोग्राफर हर्षित, विशाल कटारिया और सोनू मल्होत्रा का भी योगदान रहा।

प्रतियोगिता का फाइनल राउंड फरवरी में ही किया जाएगा जिसमें विजेता को ‘घूमर क्वीन 2022’ के ताज से नवाजा जाएगा, साथ ही साथ ही ट्रॉफी व राशि रू 21000 का कैश प्राइस भी दिया जाएगा।