राजस्थान बना कश्मीर, गुलाबी नगर के 2 कस्बों में जमी बर्फ
- सर्दी दिखाने लगी अपने तीखे तेवर, जोबनेर और सांभर लेक में पारा माइनस 5 तक पहुँचा, सीजन की सबसे सर्द रात
NewsBreathe. दिसंबर खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसके साथ ही सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है। बीती रात इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात बीती है। जयपुर के 2 कस्बों में रात का पारा माइनस 5 पर पहुंच गया है। दोनों कस्बों में घरों में रखा पानी जम गया और वाहनों व पेडों पर बर्फ की चादर देखने को मिली। जैसा कि फ़ोटो में देख सकते हैं, खेतों पर लगी लोहे की बाढ़ भी बर्फ से लदी हुई है।
जयपुर के जोबनेर और सांभर लेक कस्बे में शनिवार रात सीजन की सबसे सर्द रात निकली। यहाँ बीती रात पारा -5 डिग्री नोट किया गया है। जोबनेर के कई घरों में रखा बर्तन का पानी जम गया तथा खेतों में पौधों के ऊपर भी बर्फ जमी हुई देखी गई है। यहां सर्दियों में तापमान का पिछले 25 सालों के रिकॉर्ड टूट गया। यहां 25 वर्षों में न्यूनतम तापमान के सभी रिकॉर्ड टूट गया।
गुलाबी नगरी के ये दोनों इलाके जयपुर में कश्मीर और शिमला होने का अनुभव कराते से दिख रहे हैं। सांभर लेक कस्बे में सर्द हवाओँ का आज दूसरा दिन है और हल्की धूप में भी राहत मिलते नहीं दिख रही। हाड़ कपकपाने वाली ठंड से आमजन का जीवन भी प्रभावित होने लगा है। तड़के सवेरे और शाम होने से पहले ही स्थानीय लोग अलाव का सहारा लेकर देखे गए।