बाहुबली के बाद ‘आरआरआर’ में राजामौली का नया सवाल: क्या अजय देवगन को गोली मार दी जाएगी?
- लेखक निर्देशक एस.एस. राजामौली की मेगा बजट फिल्म बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है आरआरआर, रामचरण तेजा, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट हैं प्रमुख भूमिकाओं में
NewsBreatheTeam. लंबे समय से पूर्ण भारतीय फिल्म जगत में लेखक निर्देशक एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म ‘आरआरआर’ की चर्चा है। इन चर्चाओं को पिछले महीने से और ज्यादा हवा मिलने लगी जब राजामौली ने अपनी फिल्म के सितारों के जन्म दिन के अवसर पर उनका पहला लुक पोस्टर के जरिये दर्शकों के सामने रखना शुरू हुआ। पहले रामचरण तेजा, फिर आलिया भट्ट और हाल ही में उन्होंने 2 अप्रैल को अजय देवगन के लुक को जारी किया है। अजय देवगन के सोशल पोस्टर को देखने के बाद जहाँ इस फिल्म की चर्चाओं को हवा मिली, वहीं दूसरी तरफ राजामौली ने बाहुबली के बाद एक बार फिर एक नया सवाल दर्शकों के जेहन में छोड़ा, ‘क्या अजय देवगन को गोली मार दी जाएगी?’ जिस अंदाज में राजामौली ने अजय देवगन को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है, उसे देखकर निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि फिल्म का यह दृश्य सिनेमाघरों में दर्शकों के रौंगटे खड़े करने में सक्षम होगा।
गौरतलब है कि लेखक निर्देशक एस.एस. राजामौली की मेगा बजट फिल्म ‘आरआरआर’ इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है जिसे हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम के अतिरिक्त 6 और भाषाओं में डब करके सिनेमाघरों तक पहुंचाया जाएगा। इस फिल्म के जरिये अजय देवगन और आलिया भट्ट तेलुगु फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि, राजामौली ने अभी तक अजय देवगन के किरदार के नाम के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
इस दिन रिलीज़ होगी रणवीर कपूर की ’83’ फैंस के लिए बड़ी खबर
फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और श्रिया सरन की अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी 1920 के दशक के क्रांतिकारियों अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम की जिन्दगी पर आधारित है। रामचरण तेजा और जूनियर एन.टी.आर. इससे पहले भी राजामौली के निर्देशन में काम कर चुके हैं।