टीम इंडिया के ‘मि.भरोसेमंद’ और ‘द वॉल’ का है आज जन्मदिन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और संकटमोचन राहुल द्रविड का आज जन्मदिन हैै। आज राहुल पूरे 46 साल के हो गए हैं। ‘द रिलायबल’ ‘द वॉल’ ‘मि.भरोसेमंद’ जैसे अनेक नामों से जाने वाले राहुल का निक नेम जैमी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज अपने शांत स्वभाव की वजह से जाने जाते हैं। शायद वही एक इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं जिसका नाम कभी किसी विवाद से जुड़ा नहीं है। टीम इंडिया की दीवार नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ शतक ठोकने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है।
क्रिकेट के जेंटलमैन कहे जाने वाले द्रविड़ को मुश्किल से मुश्किल परिस्थियों में भी विरोधी टीम के सामने दीवार की तरह खड़े होकर मैच जिताने वाले खिलाड़ियों के रूप में जाना जाता हैं। उनके नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा साढ़े बारह घंटे की मैराथन पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। फिलहाल राहुल द्रविड जूनियर टीम के कोच हैं और भविष्य के स्टार तैयार कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ, कमलेश नागरकोटी, मो.सिराज जैसे युवा स्टार उनके कोचिंग की बदौलत टीम इंडिया का दावा कर रहे हैं। उनकी कोचिंग में अंडर 18 टीम इंडिया ने साल 2017 का विश्वकप जीता है।
11 जनवरी, 1973 को इंदौर में जन्मे राहुल द्रविड़ ने 12 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया। 3 अप्रैल, 1996 को श्रीलंका के खिलाफ सिंगर कप में डेब्यू करने वाला कर्नाटक के यह बल्लेबाज अपने पहले मैच में केवल 3 रन बना पाया। अगले मैच में भी उनका प्रदर्शन खराब ही रहा और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने कुल 4 रन बनाए। उस वक्त सभी ने यही सोचा कि यह बल्लेबाज शायद ही कभी कुछ कर पाए लेकिन उन सभी की सोच को गलत साबित किया राहुल द्रविड ने। उसके बाद इस बल्लेबाज ने फिर से इंडियन क्रिकेट टीम में एंट्री ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल रहे। इसी तरह, 344 वन-डे मैचों में द्रविड़ ने 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।
द्रविड़ को स्लिप का बेहतरीन फिल्डरों में भी शुमार किया जाता था। उनके नाम 210 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है। यह सभी कैच उन्होंने एक विकेट कीपर के तौर पर नहीं बल्कि एक स्लिप फिल्डर के तौर पर लपके हैं। साल 2000 में विजडन क्रिकेटर्स ने उन्हें साल के टॉप 5 क्रिकेटर्स में शुमार किया था। 2004 में उन्होंने आईसीसी का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। दिसंबर 2011 में वह पहले गैर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने, जिन्हें कैनबरा में ब्रैडमैन ओरेशन दिया गया था। द्रविड़ को अर्जुन अवार्ड, पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है।