मैच में रन चुराने के चक्कर में रनआउट हुए रहाणे, ट्रोल हो रहे जड्डू
- रवीेंद्र जडेजा की गलती से आउट हुए शतकवीर अजिंक्य रहाणे, सोशल मीडिया पर फैंस का भड़का गुस्सा
NewsBreatheTeam. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रन आउट हो गए. दूसरे झोर पर खडे रवींद्र जडेजा की एक गलती उनपर भारी पड़ गई. रवींद्र जडेजा जब अपने अर्धशतक के करीब थे, तब रहाणे को एक रन चुराना भारी पड़ गया. अजिंक्य रहाणे के इस तरह रन आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बहुत निराश हुए और अब सोशल मीडिया पर जड्डू यानि जडेजा ट्रोल हो रहे हैं. (Viral News)
हालांकि कप्तान अजिंक्य और रवींद्र जडेजा के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई. अगर वें क्रीज पर होते तो भारत की बढ़त और भी विशाल होती, लेकिन टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. रवींद्र जडेजा खुद भी रहाणे के आउट होने के बाद 57 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में जडेजा पर सवाल उठ रहे हैं कि अर्धशतक बनाने के लिए इतनी जल्दी भी क्या थी.
ऑस्ट्रेलिया को किया ढेर, जॉनी मुलाग मेडल पाने वाले पहले क्रिकेटर बने अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा के अर्धशतक के लिए रहाणे के रनआउट होने को फैंस ने गैर जिम्मेदाराना बताया. कमलकांत तमगे नाम के यूजर ने कहा कि जडेजा अपनी पचास के लिए सेट बल्लेबाज को आउट करा गए. ये शर्मसार है और टीम के लिए ठीक नहीं है.
संजीव कहते हैं कि रवींद्र जडेजा ने केवल 50 रन के लिए रहाणे को आउट करा दिया. ऐसे में उनकी फिफ्टी जरूरी थी या टीम की लीड.
बता दें, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी और बल्लेबाजी की तारीफ सुनील गावस्कर से लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग भी कर रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा था. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में हिम्मत हार चुकी टीम इंडिया को एक बार फिर से खड़ा कर दिया. अजिंक्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके ही घर में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं.