क्विंटन डिकॉक ने क्रिकेट से लिया संन्यास, हार के बाद लिया बड़ा फैसला
NewsBreathe. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. डिकॉक का ये फैसला बेहद हैरान करने वाला है क्योंकि उनकी उम्र महज 29 साल है और उन्होंने बहुत ही जल्दी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया. क्विंटन डिकॉक भारत के खिलाफ दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि वो वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
सेंचुरियन टेस्ट में भारत से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को ये बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 113 रन से हराया था। टेस्ट की दोनों परियों में डिकॉक का बल्ला शांत रहा। डिकॉक ने पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 21 रन की पारी खेली थी. (Quinton de Kock)
क्विंटन डिकॉक ने क्रिकेट से लिया संन्यास, हार के बाद लिया बड़ा फैसला
डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए 54 टेस्ट में 3300 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत 38.83 रहा. डिकॉक के बल्ले से 6 टेस्ट शतक और 22 अर्धशतक निकले.
साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली बार किसी एशियाई टीम से सेंचुरियन में टेस्ट गंवाया. वहीं इस मैदान पर ये साउथ अफ्रीकी टीम की सिर्फ दूसरी हार है. (Quinton de Kock)