PUBG खेलोगे तो जाओगे जेल, यकीन न हो तो पढ़े खबर
आॅनलाइन गेम्स में इन दिनों पबजी का ही बोलबाला है। जहां देखो वहां स्कूल-कॉलेज के युवा पबजी (PUBG) खेलते दिख जाएंगे। सीधे तौर पर कहें तो इस आॅनलाइन गेम का युवाओं में क्रेज ठीक वैसा ही है जैसा ब्यूव्हेल गेम का था। लेकिन अब सावधान हो जाइए क्योंकि आपको PUBG खेलना कहीं भारी न पड़ जाए। यहां तक की आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। अगर आपको लग रहा है कि यह मजाक है तो गुजरात में हुआ यह वाक्या पढ़ लीजिए। दरअसल गुजरात में 7 कॉलेज छात्रों सहित 8 लोगों को मोबाइल पर PUBG गेम खेलते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी लोग अहमदाबाद और हिम्मतनगर के हैं जो होस्टल के बाहर पबजी खेल रहे थे। वहीं राजकोट में भी 10 लोगों को पबजी खेलने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
असल में गुजरात में PUBG और MOMO चैलेंज गेम पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस तरह के गेम्स से युवाओं में हिंसक व्यवहार को बढ़ावा मिलना इस प्रतिबंध की प्रमुख वजह है। इससे उनकी भाषा और आचरण प्रभावित हो रहा है।