प्रिया मलिक ने बेलारूस को पटखनी देकर स्वर्ण पर लगाया दांव

भारतीय महिला रेसलर प्रिया मलिक ने 75 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में बेलारूस की महिला पहलवान को हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया है. उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने उन्हें बधाई दी है. इससे एक दिन पहले ही मीरबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजक पदक दिलाकर देश का गौरव बढ़ाया था. हालांकि प्रिया मलिक को गोल्ड टोक्यो ओलंपिक में नहीं बल्कि हंगरी में आयोजित की जा रही वल्र्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में मिला है.

प्रिया मलिक ने बेलारूस की पहलवान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. प्रिया इससे पहले 2019 में पूणे में खेलेा इंडिया, 17वीं स्कूल गेम्स में और 2020 में पटना में नेशल कैडेट चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं.