कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पीएम मोदी ने दिया ‘नौ सूत्रीय फॉर्मूला’

न्यूज ब्रीथ टीम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से सतर्क रहने की सलाह दी है. पीएम मोदी ने आगामी रविवार यानि 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ घोषित करते हुए सभी देशवासियों को घर में ही रहने की सलाह दी. साथ ही रविवार शाम 5 बजे 5 मिनिट के लिए देश में कोरोना से लड़ रहे हमारे सै​नानी यानि हमारे चिकित्सों को धन्यवाद करने को कहा. मोदी ने एक मैसेज देते हुए कहा कि हमारा देश कोरोना वायरस से काफी सतर्कता से लड़ रहा है लेकिन चिंतामुक्त नहीं हुआ है. कुछ सप्ताह की बात है इसलिए ​जब जरूरी हो, तभी घर से निकलें. साथ ही आगामी नवरात्र के लिए जनता से 9 आग्रह किए हैं.

1. प्रत्येक भारतवासी सजग रहे, सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब बहुत जरूर न हो, अपने घर से बाहर न निकले.

2. 60 से 65 वर्ष की आयु के उपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें.

3. इस रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें.

4. दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम 5 बजे 5 मिनिट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें.

5. रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें. जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं.

6. वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित कोविड-19 इकोनॉमी रेस्पोंड टास्क फोर्स से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह.

7. व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग से दूसरों का वेतन न काटने का आग्रह.

8. देशवासियों से सामान संग्रह न करने का आग्रह.

9. आशंकाओं और अफवाहों से बचने की अपील.

Add a Comment