सौगन्ध मुझे इस माटी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा: मोदी
राजस्थान के चूरू जिले में मंच को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर धावा बोला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर राजस्थान के चूरू जिले में पहुंच और मंच से वहां उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। चूरू की वीर धरती को नमन करते हुए उन्होंने कविता वाले लहज़े में कहा, ‘सौगन्ध मुझे इस माटी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। देश नहीं रूकने दूंगा। मैं देश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।’ हालांकि उन्होंने आज अल्प सुबह पाक पर हुए एयर स्ट्राइक हमले के बारे में कुछ भी नहीं कहा लेकिन इशारों में बार-बार जिक्र जरूर किया। उनहोंने कहा कि आज सुबह जो हुआ, वह मोदी की नहीं बल्कि आपके वोट की ताकत है। इस मौके पर उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर धावा बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के किसानों को हमारी योजनाओं का फायदा देना चाहती है लेकिन सभी राज्यों की लाभार्थी किसानों की सूची आने के बाद भी राजस्थान के किसानों की सूची अभी शेष है। उन्होंने मंच से उपस्थित जन समुदाय के सामने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जल्द से जल्द राज्य के लाभार्थी किसानों की सूची केन्द्र सरकार को भेजने का आग्रह किया। उन्होंने भारत माता की जय के उदघोष के साथ अपना भाषण समाप्त किया।
इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जिले की जनता को संबोधित किया और पीएम मोदी की लाभकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उनके राजस्थान आने पर धन्यवाद दिया।