बुद्ध पूर्णिमा पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

न्यूज ब्रिथ टीम। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा यानि गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम कोरोना के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कोरोना से पीड़ित लोगों को भी याद किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महासंघ (आईबीसी) के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनियाभर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी के साथ एक आभासी प्रार्थना (वर्चुअल प्रेयर) कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. पीएम मोदी इस दौरान कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा समारोह में हिस्सा लेंगे. इस आभासी प्रार्थना समारोहों को पवित्र गार्डन लुम्बिनी, महाबोधि मंदिर, बोधगया, मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ, परिनिर्वाण स्तूप, कुशीनगर के अलावा अनुराधापुरा स्तूप में रूवांवेली महा सेया, बौधनाथ, स्वयंभू, नमो स्तूप नेपाल से पिरथ चैंटिंग का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

पीएमओ की ओर से जारी सूचना के अनुसार, भारत में कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट की प्रक्रिया में 30 से अधिक भारतीय वैक्सीन विकास के अलग-अलग चरणों में हैं और कुछ ट्रायल स्तर पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं सब चीजों के मद्देनजर कोरोना से लड़ने के लिए चल रही तैयारियों को लेकर चर्चा की.

Add a Comment