हंसमुख व्यक्तित्व के धनी हैं फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, समाजसेवा में रहते हैं आगे

  • लगातार तीसरी बार फुलेरा विस से विधायक निर्मल कुमावत मना रहे अपना 40वां ​जन्मदिवस, न्यूज ब्रीथ की ओर से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई

NewsBreatheSpecial. जयपुर राजस्थान की फुलेरा विधानसभा के बीजेपी विधायक निर्मल कुमावत (MLA Nirmal Kumawat) का आज जन्मदिन है. वे आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. निर्मल कुमावत फुलेरा और आसपास के इलाके के जनप्रिय और लोकप्रिय नेता हैं. यही वजह है कि उन्होंने फुलेरा विधानसभा से लगातार तीसरी बार विजयी पताका पहराई है और विधायक बने. वे 2008 से लगातार इस सीट से विधायक बनते आ रहे हैं. निर्मल कुमावत फुलेरा सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी हैं. विधायक कुमावत के जन्मदिन के अवसर पर न्यूज ब्रीथ की पूरी टीम की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

विधायक निर्मल कुमावत की व्यक्तिगत जानकारियों के बारे में बात करें तो उनका पूरा नाम निर्मल आनंदीलाल कुमावत है. उनका जन्म 15 जुलाई, 1981 को हुआ. राजस्थान विधानसभा सदस्य निर्मल कुमावत ने ओपन बोर्ड से 12वीं तक पढ़ाई की है. ये भी गौर करने वाली बात है कि बीते डेढ़ दशक से सक्रिय राजनीति में रहने और तीन बार विधायक बनने के बावजूद उन पर एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

विधायकी के साथ निर्मल कुमावत को संगठन का भी अच्छा अनुभव है, जिसके चलते हाल में भाजपा की ओर से उन्हें बड़ा अहम दायित्व सौंपा गया है. निर्मल कुमावत को भाजपा ओबीसी मोर्चा में राष्ट्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गयी है. कुमावत पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष और दो बार युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य भी रह चुके हैं.

सक्रिय राजनीति के बारे में बात करें तो निर्मल ​कुमावत 2008 में फुलेरा विधानसभा सीट पर विजयी होकर पहली बार विधानसभा में पहुंचे. 2018 के बीते विस चुनावों में निर्मल कुमावत ने कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर सिंह को 1132 वोटों से मात दी. मुकाबला कड़ा था क्योंकि मैदान में भाजपा बागी पूर्व जयपुर देहात अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत और कांग्रेस बागी स्पर्धा चौधरी भी मौजूद थे लेकिन निर्मल कुमावत ने इसके बावजूद जीत दर्ज की. दोनों पार्टियों के बागियों की जमानत जब्त हो गई.

SCA स्पोर्ट्स एकेडमी में 10 लाख की किट का उदघाटन किया सुरेश खानड़ी ने

इससे पहले 2008 में निर्मल कुमावत ने विद्याधर सिंह के पिता डॉ.हरिसिंह को भी हराया था. 2013 के विस चुनावों में निर्मल कुमावत ने कांग्रेस के बजरंग को 14 हजार से अधिक वोटों से पटखनी दी.

स्वभाव से हंसमुख व्यक्तित्व के धनी निर्मल कुमावत एक समाजसेवी भी हैं और हमेशा समाज के कार्यों और समाज सेवा में आगे रहते हैं. अपने फुलेरा निवास स्थान पर सभी से गर्मजोशी से मिलना उनकी आदतों में शुमार है. वहीं इसी साल कोरोना काल में विधायक मद से 20 लाख रुपए की लागत से आधुनिक एंबुलेंस फुलेरा की जनता को समर्पित की थी. इलाके में 1100 पेड़ गोद लेने की जानकारी भी उन्होंने दी. इसके अलावा, अन्य समाज सेवी कार्यों में वे भाग लेते रहते है.