पवन कुमावत ने देश की झोली मे डाले दो गोल्ड
थाईलैंड मे चल रही 13 से 17 फ़रवरी वल्ड स्टैंथ लिफ्टिग चेम्पियनशिप मे भारत का प्रतिनिधिव करते हुए पवन कुमावत ने कुल 245 किलो वज़न उठाकर इन्कलाइ बेन्च पर्स मे गोल्ड मेडल जीता। साथ ही स्टैथ लिफ्टिग 480 किलो वज़न उठाकर दूसरा गोल्ड मेडल जीता। पवन कुमावत ने थाईलैंड व पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मात दी। पवन ने भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीत कर पूरे देश के साथ ही राजस्थान का नाम रोशन किया।
पवन इस से पहले भी कई देशो मे भारत के लिए कई पदक जीत चुके है। बहरीन, दुबई, श्रीलंका, थाईलैंड और नागपुर सहित पवन अब तक देश के लिए 9 गोल्ड व एक बोन्च मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बन गये है। पवन कुमावत के मेडल जीतने पर गाँव व जयपुरवासियों मे ख़ुशी की लहर दोड पड़ी। उसके घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। पवन को कई राजनेताओं व खिलाड़ियों खेल प्रेमियों ने बधाई दी। पवन के कोच पुष्पेन्द्र सिह राठोड ने पवन को बधाई दी। पवन कुमावत ने अपनी कामयाबी का अपने गुरू पुष्पेन्द्र सिह राठोड व माता पिता को दिया। पवन कुमावत 19 फ़रवरी को सुबह जयपुर पहुँचेंगे जहाँ उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
जयपुर के किसान के बेटे पवन अपने 12 साल के कैरियर में अब तक देश,प्रदेश और जयपुर के लिए कुल 268 मैडल जीत चुके है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर पवन कुमावत 9 गोल्ड एक ब्रॉन्ज मैडल और राष्ट्रीय स्तर पर कुल 58 मैडल देश के लिए जीत चुके है।
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पवन अब तक कुल 102 गोल्ड, 144 सिल्वर तो वही 22 कांस्य पदक हासिल कर चुके है।