कोहली की विराट पारी लेकिन भारत हारा
एशिया कप में भारत 8 साल बाद पाकिस्तान से हारा, 2014 में आखिरी बार मिली थी पाकिस्तान को भारत पर जीत, बाबर आजम की कप्तानी में एक पर रिकॉर्ड दर्ज
Newsbreathe_news. एशिया कप के टॉप 4 ग्रुप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुए मैच में विराट कोहली की अच्छी पारी के बावजूद भारत 5 विकेट मैच हार गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट 181 रन बनाए। विराट ने पुराने अंदाज में खेलते हुए 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। विराट आखरी ओवर में रनआउट होकर पैवेलियन लौटे। रोहित शर्मा ने 28 और केएल राहुल ने 20 बन बनाए। सूर्या कुमार ने 13, रिषभ पंत ने 14, हुड्डा ने 16 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक खाता खोले बिना आउट हुए।
182 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5वे ओवर में बाबर रवि विश्नोई का शिकार बने। इसके बाद रिजवान के 71 रन की बदौलत टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। एक समय भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए मैच बराबरी पर था लेकिन भुवनेश्वर के 19वे ओवर में 19 रन पड़ने पर मैच का पासा पाकिस्तान की तरफ पलट गया। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने रवि विश्नोई के 17.3 ओवर में आशिफ अली का एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जो भारत को काफी भारी पड़ा। आसिफ ने 8 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली। 20वे ओवर में अर्शदीप ने ही उन्हें आउट किया। पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट रहते जीत हासिल की।
टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा की कमी जरूर खली। हालांकि रवि विश्नोई ने उसकी कमी जरूर पूरी की लेकिन पिछले भारत बनाम पाकिस्तान मैच में हीरो बने हार्दिक पांड्या इस मैच में बेअसर दिखे। उन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट हासिल किया। भुवनेश्वर, युजवेंद्र चहल ओर अर्शदीप को एक एक विकेट मिला। अब भारत को मुकाबले में बने रहने के लिए अगले मैच में श्रीलंका को हराना होगा।