पीएचसी डांसरोली में भामाशाहों द्वारा उपलब्ध करवाई गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

NewsBreathe/Sikar. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डांसरोली में सरपंच हनुमान प्रसाद जाजड़ा के आग्रह पर भामाशाहो ने मिलकर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, पीपीई किट, N95 मास्क, सेनेटाइजर थर्मामीटर उपलब्ध करवाए गए। पीएचसी डांसरोली के अंतर्गत आने वाली 5 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने मिलकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका,आशा सहयोगिनी को को N95 मास्क, सैनिटाइजर दिया गया। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर ऑक्सीमीटर दिया गया तथा उप स्वास्थ्य केंद्र पर थर्मामीटर दिया गया।

www.newsbreathe.com

इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. भरत सिंह ने उपस्थित सभी ए एन एम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मेडिकल किट व सर्वे के बारे में जानकारी दी। हनुमान प्रसाद जाजड़ा सरपंच डांसरोली, सीताराम खींची सरपंच काकरा, कमलेश देवत सरपंच राजपुरा नोसाल, नेम सिंह चौहान सरपंच मंडा, सांवरमल बुरडक सरपंच सुरेरा उपस्थित रहे साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन हेतु सहयोग करने वाले भामाशाह देवाराम कुमावत, श्रवण लाल मीणा, गोवर्धन देवनंदा, राहुल सोनी अशोक स्वामी आदि उपस्थित रहे।

www.newsbreathe.com

मेल नर्स जटाशंकर शर्मा ने बताया कि पी एचसी डांसरोली पर कोरोना वैक्सीन की जांच हेतु पर्याप्त मात्रा में संसाधन की व्यवस्था हो गई है इसलिए जो भी जांच करवाना चाहता है, कल से हॉस्पिटल आकर जांच करवा सकते हैं। झाझडा ने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना से लड़ने हेतु आवश्यक मेडिकल सामग्री की व्यवस्था होना एक शुभ संकेत है। साथ ही साथ सरपंच व हॉस्पिटल स्टाफ ने सभी भामाशाहों का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।

Add a Comment