ज्ञानवापी में मूर्तियों के टुकड़े मिलने का दावा, ओवैसी ने बाबरी घटना का जिक्र किया

ज्ञानवापी में दूसरे दिन का ASI सर्वे 6 घंटे से ज्यादा चला। 61 सदस्यीय टीम ने ज्ञानवापी हॉल, तहखाना, पश्चिम दीवार, बाहरी दीवार और सेंट्रल के मैप तैयार किए। इस दौरान हिंदू पक्ष के वकील अनुपम द्विवेदी ने दावा किया कि सर्वे के दौरान मूर्तियों के कुछ टुकड़े मिले हैं। उधर, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की ASI रिपोर्ट आने के बाद कहीं 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाएं।

काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस में 1991 में वाराणसी कोर्ट में पहला मुकदमा दाखिल हुआ था, जिसमें ज्ञानवापी परिसर में पूजा की अनुमति मांगी गई थी। मस्जिद कमेटी इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची। 1993 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया था। 2019 में वाराणसी कोर्ट में फिर से इस मामले में सुनवाई शुरू हुई, जो अभी भी जारी है।