क्या कहता है आपकी कार का नंबर प्लेट का रंग, जानिए

कार हो या बाइक या फिर कोई कॉमर्शियल वाहन, सभी पर नंबर प्लेट अनिवार्य होती है। यही वह खास निशानी होती है जिससे वाहन और उसके मालिक की पहचान लगाई जा सकती है। अधिकतर वाहनों पर सफेद रंग की नंबर प्लेट लगी होती है जिसपर काले रंग से नंबर लिखे होते हैं। लेकिन कुछ वाहनों पर आपने पीले, लाल और काले रंग की नंबर प्लेट भी लगी देखी होगी। इन रंगों की नंबर प्लेट कुछ विशेष वाहनों पर ही लगी होती है। आइए बात करते हैं कुछ कलरफुल नंबर प्लेट के बारे में …

सफेद रंग की नंबर प्लेट: यह रंग निजी वाहनों का परिचायक है। इसमें सफेद रंग की प्लेट पर काले रंग से नंबर अंकित होते हैं। इन वाहनों को व्यवसायिक उपयोग में नहीं लिया जा सकता है।

पीले रंग की नंबर प्लेट: यह रंग व्यवसायिक वाहनों की पहचान है। टैक्सी, ट्रक आदि व्यवसायिक वाहनों में इन प्लेट्स पर काले रंग से नंबर अंकित होते हैं।

लाल रंग की नंबर प्लेट: इस रंग की नंबर प्लेट राष्ट्रपति और राज्य के राज्यपाल के अ​धिकारिक वाहनों की पहचान होती है। इस पर स्वर्णिम भारतीय राष्ट्रीय चिन्ह होता है। यदि लाल रंग की प्लेट पर सफेद रंग से नंबर लिखे हो तो वह वाहन निर्माता कंपनी द्वारा टेस्ट के लिए होता है।

काले रंग की नंबर प्लेट: किराये पर लेकर स्वयं चलाने के लिए उपलब्ध वाहनों में काले रंग की प्लेट पर पीले रंग से नंबर अंकित होते हैं। बड़े होटलों द्वारा अतिमहत्वपूर्ण मेहमानों के आवागमन के लिए मौजूद गाड़ियों पर भी इस रंग की नंबर प्लेट लगी होती है।