अब जून में भी नहीं होगी REET परीक्षा, तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ा झटका
May 9, 2021
अब जून में भी नहीं होगी REET परीक्षा। कोरोना जाने के बाद नए सिरे से परीक्षा की कवायद शुरू होगी।शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट को लेकर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ताजा बयान देते हुए कहा कि कोरोना काल व ईडब्ल्यूएस आरक्षण की वजह से जून महीने में आयोजित नहीं हो सकेगी REET परीक्षा, लेकिन सरकार जल्द ही करवाएगी यह परीक्षा,’ डोटासरा ने आगे कहा- रीट परीक्षा में ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लागू करने के लिए नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी कर लिए जाने हैं आवेदन, लेकिन सरकार की प्राथमिकता फिलहाल कोरेाना संक्रमण से लोगों की जान बचाना है, जिसमें पूरी सरकार व प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं, ऐसे में जून महीने में नहीं हो सकेगी REET परीक्षा, कोरोना से निजात मिलने के तुरंत बाद ही REET की कवायद शुरू कर प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ी राहत दी जाएगी।