राजस्थान: 90 निकायों के परिणामों में कांग्रेस को बढ़त, सचिन पायलट ने दी बधाई

NewsBreatheTeam. राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों के 3035 वार्ड के लिए हुए चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. अजमेर सहित 24 वार्डों में बीजेपी जबकि 20 से अधिक वार्डों में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है। नागौर और राजसमंद नगर परिषद में भी कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है। टोंक के निवाई और बीकानेर के नोखा में एनसीपी आगे है। 6 निकायों में निर्दलीयों की भूमिका किंगमेकर की रहेगी। यहाँ बीजेपी और कांग्रेस बराबर हैं, जबकि 16 निकायों में जो निर्दलीयों को साध लेगा, उसकी सरकार बन जाएगी।

कांग्रेस 1197,  भाजपा 1140, निर्दलीय 634, एनसीपी 46, rlp 13, cpim 3 और एक बसपा….!!! सचिन पायलट ने दी विजयी उम्मीदवारो को बधाई, कहा-राज्य में हुए नगर निकाय चुनावों में विजय हासिल करने वाले समस्त कांग्रेस प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं चुनावों में कड़ी मेहनत के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ। कांग्रेस उम्मीदवारों को अपार जनसमर्थन देने के लिए समस्त मतदाताओं का आभार

Add a Comment