कोरोना संकट के बीच NHRO की आमजन से अपील – सतर्क रहें जागरूक रहें, गाइडलाइन का पालन करें

  • राजस्थान में जानलेवा हो रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में 10 हजार से अधिक मरीज, NHRO उपाध्यक्ष डॉ.छीपा ने झोटवाड़ा टीम को दिए कोरोना संबंधी जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार के निर्देश

NewsBreatheTeam. राजस्थान सहित देशभर में कोरोना अपना कहर भरपा रहा है. बीते तीन दिनों से देश में नए कोविड मरीजों की संख्या दो लाख के पार जा रही है. वहीं राजस्थान में बीते 24 घंटों में साढ़े 10 हजार नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि 42 की मौत हुई है. कोरोना संकट के दौरान राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन (NHRO) ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठा है. इस कड़ी में NHRO के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा ने जयपुर की झोटवाड़ा टीम को सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क बांटने और आमजन को कोरोना संबंधी जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए. उन्होंंने टीम साथियों से अपने आपको सतर्कता बरतते हुए जनता का सहयोग करने और जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार करने की अपील की.

टीम के लिए एक पत्र जारी करते हुए NHRO राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा ने कहा, ‘मेरे युवा भाईयों और बहिनों, आप देश का भविष्य हैं. इस कोरोना महामारी के दौरान हमारी जिम्मेदारी तब अधिक बढ़ जाती है जब देश और राज्य के प्रधान सेवक, समाज और घर परिवार का मुखिया हमारी ओर उम्मीदों से देख रहा हो. आज संपूर्ण भारत को अपितु विश्व को हमारे महान डॉक्टर्स द्वारा कोरोना वैक्सिन बनाने पर गर्व है.

कोरोना महामारी की दूरी लहर पहले से कहीं अधिक प्रलहकारी साबित हो रही है. इससे सिर्फ बचाव ही हमें और हमारे प्रियजनों के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकता है. कोरोना की यह दूसरी लहर पहले से कहीं अधिक घातक और खतरनाक बनती जा रही है. लोग इसकी भयावहता को समझें और वैसा ही व्यवहार करें जैसा उन्होंने पहली बार लगाए गए लॉकडाउन के समय किया था क्योंकि आंकड़े एवं अध्ययन बता रहे हैं कि दूसरी लहर में वायरस का प्रभाव, संक्रमण की रफ्तार तथा मृत्यु की दर पहले से कई गुना अधिक घातक है. ये वायरस युवाओं और बच्चों को भी संक्रमित कर रहा है. इसके संक्रमण की रफ्तार काफी तेज होने के साथ ही साथ अधिक घातक भी है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अधिक सख्त एवं कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है. संक्रमण की विकट परिस्थितियों में हमें पहले से अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. जनता का सहयोग भी बेहतर जरूरी है. वे इस कठिन दौर में कोविड गाइडलाइन के पालन में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें.

जागरूकता अभियान के विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मास्क वि​तरण फिर से शुरू किया जा रहा है. कफ्र्यू क्षेत्रों में जागरूकता पर विशेष फोकस किया जा रहा है. सभी की भावना के अनुरूप अब आमजन मास्क लगाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए हाथ धोते रहेंगे.’

आमजन को निशुल्क चिकित्सा परामर्श देगा करणी आयुर्वेदा हेल्थ सेन्टर

राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन (NHRO) के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा के दिशा निर्देश के बाद झोटवाड़ा टीम के तमाम सदस्यों ने सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान को गति देने का काम शुरू किया, साथ ही साथ कॉलोनीवासियों एवं आमजन से सरकार कोविड गाइडलाइन का पालन करने, मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग और लापरवाही न बरतने की अपील की.

Add a Comment