NHRO उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत ने दिया मानवता का परिचय, अपनी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

राष्टीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) झोटवाड़ा के उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत ने मानवीय संवेदना जा परिचय देते हुए 2 घायल युवकों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया। उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए NHRO झोटवाड़ा टीम ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें बधाई देते हुए टीम के अन्य साथियों को इससे प्रेरणा लेने को कहा।

जैसा कि जयपुर की आमेर विधानसभा की रोजदा ग्राम पंचायत निवासी रिंकू कुमावत ने बताया, ‘आज मैं जयपुर से कालवाड की तरफ आ रहा था। इसी दौरान हाथोज के आसपास मुझे 2 युवक घायल अवस्था में पड़े मिले। किसी गाड़ी से उनका एक्सीडेंट हो गया था।

50 से 100 लोगों की भीड़ होने के बावजूद सब लोग आपस में एक-दूसरे का मुंह देख रहे थे लेकिन मदद का ख्याल किसी की दिमाग में नहीं आया और न ही ये कि जो घायल अवस्था में है, उसको पहले अस्पताल ले जाया जाए। मैंने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन
एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने से मैंने मेरी पर्सनल कार से हाथोज खंडाका हॉस्पिटल में इन दोनों को एडमिट करवाया और उसके बाद उनका प्राथमिक उपचार करा कर एंबुलेंस की सहायता से कांवटिया हॉस्पिटल भर्ती करवाया।’

NHRO उपाध्यक्ष रिंकु कुमावत ने युवा पीढ़ी से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि ऐसा कोई आपको घायल रास्ते में मिलता है तो समय बर्बाद नहीं करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कृपया करें। रिंकु कुमावत जी की इस भलीमानस कार्य के लिए न्यूज़ ब्रीथ उनका हार्दिक अभिनंदन करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Add a Comment