मिशन-21 की दिशा में आगे बढ़ रही NHRO की झोटवाड़ा इकाई
- महीने के आखिर तक 2100 पेड़ उगाने का रखा है लक्ष्य NHRO ने, इसी दिशा में आयोजित हुआ ‘वृक्षारोपण- पेड़ जीवन का आधार’ कार्यक्रम, जनसमुदाय की उपस्थिति में हुआ पौधारोपण
न्यूज ब्रीथ टीम। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा इकाई ने अपने मिशन-21 की दिशा में आगे बढ़ते हुए वैशाली नगर विस्तार क्षेत्र में पौधारोपण किया. मिशन-21 के तहत इकाई का लक्ष्य 30 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्र में 2100 पौधे लगाने का है जिसमें से अब तक 1125 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं. महीने के आखिर तक 900 पौधे रोपने का लक्ष्य भी आसानी से हासिल कर लिया जाएगा.
इससे पहले संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल छीपा के निर्देशन में झोटवाड़ा इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी एवं सह-वित्त सचिव जितेश शेखावत के सानिध्य में रविवार को ‘वृक्षारोपण-पेड़ जीवन का आधार’ कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस मौके पर इकाई ने वैशाली नगर विस्तार के रुद्रेश्वर मंदिर, रुद्रेश्वर पार्क, रूद्र मार्ग वैशाली एस्टेट एक्सटेंशन एवं सिल्वर क्राउन सेवन हेवन के आस पास के क्षेत्र को हरा-भरा एवं शुद्धतापूर्ण करने हेतु जनसमुदाय की उपस्थिति में पौधारोपण किया.
फ्रेंडशिप-डे पर NHRO की पहल: ‘एक पेड़ एक जिंदगी’ से दिया वृक्षों से मित्रता और हरियाली का संदेश
कार्यक्रम में सुनील कुमार शर्मा को राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन का वार्ड-53 का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस दौरान उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया गया. सुनील कुमार शर्मा 31 अगस्त तक अपनी कार्यकारिणी बना संगठन के लक्ष्य की दिशा में कार्य करेंगे. सम्मानकर्ताओं में कॉलोनी सचिव विकास मेहरा, सुनीता चौधरी, विजय शर्मा, विशाल शर्मा एवं हरिओम पुजारी सहित स्थानीयजन उपस्थित रहे.
इस अवसर पर NHRO की झोटवाड़ा इकाई के अध्यक्ष सुरेश खानड़ी ने जनसमुदाय को संस्था के लक्ष्य और अब तक किए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एनएचआरओ देशभर में विभिन्न इकाईयों द्वारा 30 अगस्त तक पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कड़ी में झोटवाड़ा इकाई अपनी पिछली सात संगोष्टियों में अब तक 1125 पौधे लगा चुकी है और माह के अंत तक 900 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
कार्यक्रम के अंत में गणमान्य अथितियों एवं कार्यक्रम में भागीदार बने कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा दिए गए कोविड़-19 के समस्त नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया गया.
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की झोटवाड़ा इकाई की कार्यकारिणी का हुआ गठन, पौधरोपण से हुई शुरुआत
NHRO के इस पौधारोपण कार्यक्रम में इकाई सदस्यों के तौर पर इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी, सचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया, उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत, सह-वित्त सचिव जितेश शेखावत, कोषाध्यक्ष महावीर सिंह राठौर, क्षेत्र प्रभारी मालूराम कुमावत, मीडिया प्रमुख राहुल, जीतेन्द्र सिंह शेखावत, विवेक कुमार यादव, मुकेश शर्मा, पदम सिंह शेख़ावत, एवं सीकर जिला करड अध्यक्ष देशबंधु टांक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.