लोगों के बीच जाकर कोरोना के प्रति जागरूकता फैला रहा NHRO
- सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा कोविड-19 के लिए जन जागरूकता अभियान, मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित, हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील
NewsBreatheTeam. राजस्थान में कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर के चलते कोरोना संक्रमण बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है. कुछ लोगों की नादानी और कुछ हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने से प्रदेश में कोरोना के मरीज और उससे हो रही मौतों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कुछ सार्वजनिक और जनसेवी संस्थाएं आगे बढ़कर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम अपने तन-मन-धन से कर सराहनीय कार्य कर रही है। ऐसी ही एक संस्था है राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन, जिसकी झोटवाड़ा, जयपुर इकाई (NHRO Jhotwara-Jaipur) सोशल मीडिया के साथ साथ लोगों के बीच जाकर मास्क पहनने, हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने, भीड़ से दूर रहकर उचित दूरी बनाए रखने और स्वास्थ्य नियमों की पालना करने जैसे नियमों को समझाने का काम कर रही है. NHRO की झोटवाड़ा इकाई द्वारा कोविड-19 से बचाव के उपाय बताकर भी कॉलोनी सहित अन्य पंचायतों में लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है.
इतना ही नहीं, टीम द्वारा ग्राम माचवां और कालवाड़ में अधिक से अधिक 45+ के आयु वाले लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. वैक्सीनेशन की सभी जानकारी सोशल मीडिया और व्हाटसप द्वारा दी जा रही है. इसके साथ साथ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का भी प्रचार प्रसार कर रही है. कोविड़ जांच केंद्र से संबंधी पूर्ण जानकारी भी लोगों को दी जा रही है.
कोरोना मरीज घर पर कैसे बढ़ा सकते है अपना Oxygen लेवल, ये है तरीका
टीम ने ‘Fight Agaist Corona’ और ‘मास्क लगाओ जीवन बचाओ’ को ध्येय बनाकर अपना कार्य सुचारू रखा है. एनएचआरओ झोटवाड़ा के अध्यक्ष जनसेवी सुरेश सिंह खानड़ी लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ साथ अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य जी जान लगाकर कर रहे हैं. सुरेश सिंह खानड़ी और इकाई सचिव शेलेंद्र सिंह आसोलिया का मानना है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेशवासी अपने लापरवाही भरे व्यवहार के चलते हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना नहीं कर रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण लगातार प्रभावित कर रहा है और नियंत्रण से बाहर हो रहा है. अगर प्रदेशवासी अपने व्यवहार में में बदलाव लाकर मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने तथा भीड़ से दूर रहने के हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना नहीं करेंगे तो राज्य की गहलोत सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी. ऐसे में टीम लोगों को स्वास्थ्य नियमों की पालना का संदेश देते हुए कोरोना को नियंत्रित रखने में सरकार की मदद करने के साथ साथ जागरूकता अभियान चला रही है.
न्यूज ब्रीथ ‘कोरोना से बचेगा इंडिया..तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया‘ मुहिम की तर्ज पर कार्य कर रही NHRO झोटवाड़ा टीम को इस साहसिक और जन सेवार्थ कार्य के लिए बधाई देता है.