‘कोरोना योद्धा सम्मान’ कार्यक्रम में NHRO ने जताया पुलि​सकर्मियों का आभार

  • जयपुर के कालवाड़ थाना पुलिस को सम्मानित करने पहुंची एनएचआरओ की झोटवाड़ा इकाई, रक्तदान कर सेलिब्रेट किया 74वां स्वतंत्रता दिवस

न्यूज ब्रीथ टीम। लॉकडाउन के दौरान हमारे पुलिसकर्मियों का योगदान किसी योद्धा से कम नहीं. कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन में हमारे इन कोरोना योद्धाओं ने वो कर दिखाया जो शायद अब तक नहीं देखा गया. दूसरे शब्दों में कहें तो आम जनता के मन में पुलिसकर्मियों के लिए वो इतनी इज्जत, इतना मान और इतना प्यार शायद ही पहले कभी देखा गया हो. इन कर्मवीरों का आभार जताने और सम्मान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) झोटवाड़ा विधानसभा जयपुर की इकाई पहुंची कालवाड़ पुलिस थाना, जहां ‘कोरोना योद्धा सम्मान’ कार्यक्रम के तहत एनएचआरओ की इकाई ने पुलिसकर्मियों का सम्मान किया.

इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा के निर्देशन में झोटवाड़ा विधानसभा इकाई जयपुर के अध्यक्ष सुरेश सिंह खांनडी द्वारा पुलिस थाना इंचार्ज लोकपाल सिंह के साथ पुलिस विभाग के समस्त पदाधिकारियों और पुलिसर्मियों को सम्मानपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले संस्था के पदाधिकारियों ने थाना इंचार्ज लोकपाल सिंह को संस्था के उद्दश्यों और क्रियाक्लापों से अवगत कराया. इस दौरान लोकपाल सिंह जी ने नियमों का हवाला देते हुए व्यक्तिगत तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया लेकिन एनएचआरओ के कार्यों और खासतौर पर पौधारोपण जैसे कार्यों की जमकर सराहना की.

मिशन-21 की दिशा में आगे बढ़ रही NHRO की झोटवाड़ा इकाई

कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया एवं संस्कृति उपाध्यक्ष निशा कपूर ने एनएचआरओ के कार्य कलापों, उदेश्य और विचारों से उपस्थित सदस्यों से अवगत कराया. इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एनएचआरओ की आगामी रूपरेखा बताई जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षा, रक्तदान, महिला शक्ति प्रोत्साहन जैसे कार्यों में गति दी जाएगी.

इससे पहले एनएचआरओ की टीम के सौजन्य में रॉयल सिटी मांचवा में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र में ध्वजारोहण समारोह के बाद शहीदों को नमन किया गया. कार्यक्रम में ध्वजारोहण समारोह के पश्चात, प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान, श्री कृष्ण जन्मास्टमी में नृत्ये एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, दही हांड़ी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले होनहार बच्चों को पारितोषिक एवं सम्मान पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया. तत्पश्चात संस्था के सचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया एवं संस्कृति उपाध्यक्ष निशा कपूर ने स्वतंत्रता दिवस पर द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकलापों, उद्दश्य और विचारों से अवगत कराया.

स्वतंत्रता दिवस पर NHRO ने किया शहीदों को नमन, रक्तदान भी किया

स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करने के साथ ही ग्राम पंचायत मांचवा में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की झोटवाड़ा विधानसभा इकाई के सदस्यों ने 51 यूनिट रक्तदान किया जिन्हें आगामी संस्था के कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा दिए गए कोविद 19 के समस्त नियमों का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रखा गया. कार्यक्रम के पश्यात गणमान्य अथितियों एवं जन समुदाय को सम्मान पत्र देकर धन्यवाद दिया गया.

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन झोटवाड़ा विधानसभा जयपुर इकाई की समस्त कार्यकारणी में अध्यक्ष सुरेश सिंह खांनडी, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह हाडा (सामाजिक), महेश कुमावत (वित्त-उपाध्यक्ष), विजय कुमावत (न्याय-उपाध्यक्ष), रिंकू कुमावत (राजनीति-उपाध्यक्ष), निशा कपूर (संस्कृति-उपाध्यक्ष), महासचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया, जीतेश शेखावत (वित्त-सचिव), महावीर सिंह राठौर (कोषाध्यक्ष), मीडिया प्रभारी राहुल जैमन एवं क्षेत्र प्रभारी मालू राम प्रजापत समेत अन्य एनआरएचओ के सदस्य मौजूद रहे.

Add a Comment