प्रकृति को फिर से जिंदा करने का पहला लक्ष्य हासिल किया NHRO ने, 45 दिनों में लगाए 2100 पौधे

  • रविवार को पचार और बम्बोरी गांव में लगाए 150 से अधिक पौधे, झोटवाड़ा इकाई के क्षेत्र प्रभारी मालूराम प्रजा​पति के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम, NHRO प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम को दी बधाई

NewsBreathe Team. ‘वृक्ष न कटने पाए, हरियाली न मिटने पाए’ संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) की झोटवाड़ा इकाई ने आज अपने 2100 पौधे रोपने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. NHRO के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा के दिशा निर्देश में इकाई ने आज अपने लक्ष्य को हासिल किया जिसके लिए डॉ.छीपा ने न केवल टीम को बधाई दी, टीम की कार्यशैली और क्रियाकलाप को जमकर सराहा. इसी कड़ी में NHRO की झोटवाड़ा इकाई पहुंची कालवाड़ रोड स्थित पचार और बम्बोरी गांव में, जहां संस्था ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया था. मालूराम प्रजापति पचार क्षेत्र प्रभारी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को आहूत किया गया है.

कोविड-19 (Covid-19) जैसी महा प्राकृतिक आपदा के बाद प्रकृति को फिर से जिंदा करने की जरूरत आ खड़ी हुई है, इस बात से कोई दोराय नहीं. ‘प्रकृति ही जीवन है इसलिए अपने जीवन को बचाएं’ इसी दिशा में काम कर रही NHRO की झोटवाड़ा इकाई ‘हर एक दिन नया वृक्ष लगाने की कोशिश में लगी हुई है.

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा के दिशा निर्देश में एनएचआरओ की झोटवाड़ा ने 15 जुलाई, 2020 से प्रकृति बचाने की दिशा में अपना पहला कदम रखा था, जो 45 दिनों में 2100 वृक्ष रोपने के साथ थमा है. इसी कड़ी में आज पचार और बम्बोरी में 150 से अधिक पौधे लगाए गए हैं. यहां बड़ों के साथ बच्चों ने भी अपनी भागीदारी निभाई और संस्था के कार्य में कार्यकर्ताओं के तौर पर शामिल रहे.

‘कोरोना योद्धा सम्मान’ कार्यक्रम में NHRO ने जताया पुलि​सकर्मियों का आभार

वृक्षारोपण के बाद NHRO-झोटवाड़ा के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी और सचिव शेलेंद्र सिंह आसोलिया सहित संस्थान के अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों और कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम के अंत में इकाई अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी ने संस्था के उद्देश्य और आगामी रणनीति के बारे में उपस्थित टीम मैंबर्स को अवगत कराया.

एनएचआरओ इकाई द्वारा अपने पहले लक्ष्य प्राप्ति पर डॉ.अनिल छीपा ने सुरेश सिंह खानडी सहित पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन के कार्यालय के आदेशानुसार वृक्षारोपण का कार्यक्रम एनएचआरओ की झोटवाड़ा ने दिनांक 15 जुलाई, 2020 से 30 अगस्त, 2020 तक निर्धारित किया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झोटवाड़ा इकाई के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने तन मन धन से पूर्ण सहयोग किया है. इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने इकाई के सभी पदाधिकारियों एवं अन्य टीम मैंबर्स को धन्यवाद दिया है.

Tags:

Add a Comment