महिला क्रिकेट टीम के बाद पुरुष टीम ने भी गंवाई T20 सीरीज़
न्यूजीलैंड से रोमांचक मुकाबले में महिला टीम 2 रन और पुरूष टीम 3 रन से हारी
आज हेमिल्टन में न्यूजीलैंड-भारत के बीच हुए टी20 क्रिकेट सीरीज़ के तीसरे और आखिरी मैच में पहले महिला टीम को 2 रन से हार झेलनी पड़ी। उसके तुरंत बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम भी अंतिम ओवर में 3 रन से हार गई। हालांकि दोनों मैच काफी रोमांचक हुए और फैसला आखिरी बॉल पर हुआ। सुबह साढ़े 11 बजे आरंभ हुए भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने कोलिन मुनरो (72) और टिम सेइफर्ट (43) की शानदार पारियों के दम पर चार विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 80 रनों की साझेदारी की। बाद में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने षिखर धवन-4 के रूप में मैच की दूसरी बॉल पर पहला विकेट गवा दिया। तीसरे नंबर पर उतरे विजय शंकर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद धोनी (2), हार्दिक पांड्या (21) और कप्तान रोहित शर्मा (33) जल्दी जल्दी पैवेलियन लौटे। उसके बाद कुणाल पांड्या और दिनेश कार्तिक ने अंतिम 5 ओवर में 65 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन टीम को जीत न दिला सके। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी लेकिन टीम लक्ष्य से 4 रन दूर रह गई। महिला क्रिकेट टीम के लिए स्मिति रंधावा ने शानदार 86 रन बनाए। अंतिम बॉल पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे लेकिन मिताली राज केपल एक रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 3-0 और पुरुष क्रिकेट टीम ने 2-1 से टी20 सीरीज़ अपने नाम कर ली। वनडे सीरीज़ भारतीय टीम पहले ही जीत चुकी है।