खबर का असर – सरकारी हेडपंप को कब्जे में लेने मामले में प्रशासन जागा, टंकी का निर्माण शुरु
- सीकर जिले के दांतारामगढ समिति के ग्राम पंचायत चक के गोपीनाथपुरा गांव के वार्ड नं 8 का मामला, न्यूज ब्रीथ ने उठाई थी आवाज
NewsBreathe/Sikar. गत सोमवार को न्यूज ब्रीथ ने ”पूर्व सरपंच की दबंगई – सरकारी हेडपंप को कब्जे में लेकर निजी उपयोग में ले रहा परिवार’‘ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इस मामले में अब जाकर स्थानीय ग्रामीण प्रशासन की नींद खुली और उन्होंने सरकारी हैडपंप को कब्जे में लेकर वहां पर पानी की टंकी निर्माण का काम शुरु कर दिया है. वर्तमान सरपंच गीता देवी ने स्वयं इस बात से अवगत कराया है. मामला सीकर जिले के दांतारामगढ समिति के ग्राम पंचायत चक के गोपीनाथपुरा गांव के वार्ड नं 8 का है.
इस मामले में वर्तमान सरपंच गीता देवी और उनके पति श्योजी राम बुरडक को भी अवगत करवाया गया था जिन्होंने लॉकडाउन खुलने के बाद मामला देखने की बात कही थी. खबर प्रकाशित होने के बाद तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने स्थिति को देखते हुए सार्वजनिक पानी की टंकी का निर्माण शुरु करवा दिया है. (जैसा कि आप लोग वीडियो में देख सकते हैं)
पूर्व सरपंच की दबंगई – सरकारी हेडपंप को कब्जे में लेकर निजी उपयोग में ले रहा परिवार
दरअसल, पूर्व सरपंच सुमन देवी जाखड़ के ससुर रामलाल जाखड़ ने गांव की जमीन पर लगे एक सरकारी हैडपंप को कब्जे में लेकर मोटर पाईप के जरिए पानी को अपने खेतों की सिंचाई और निजी उपयोग में लेना शुरु कर दिया था. जब अन्य ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो जाखड़ ने न केवल पानी देने से मना कर दिया, अपितु बुरा व्यवहार भी किया. इसके बाद स्थानीय संवाददाता ने न्यूज ब्रीथ को इस बारे में अवगत कराया था.