श्री गुरूजी की 89वीं जयंती पर मैडल देकर न्यूरोथैरेपिस्ट को किया सम्मानित
– NHRO के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी सहित देशहित फाउंडेशन के निदेशक मुकेश सिंह बिदावत ने भी की कार्यक्रम में शिरकत
जयपुर। न्यूरोथैरेपी हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के तत्वावधान में डॉ.लाजपत राय मेहरा (श्री गुरूजी) की 89वीं जयंती जयपुर के वैशाली नगर स्थित भारतीय किसान संघ कार्यालय में मनाई गई. इस मौके पर प्रदेशभर से आए न्यूरोथैरेपिस्ट का सम्मान किया गया. सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में न्यूरोथैरेपी हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान की बैठक भी संपन्न हुई. कार्यक्रम की शुरुआत गुरूजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुई. संगठन के राजस्थान अध्यक्ष और जयपुर के न्यूरोथैरेपिस्ट राजपाल सिंह शेखावत सहित राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन जयपुर के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी और देशहित फाउंडेशन के निदेशक मुकेश सिंह बिदावत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की, साथ ही प्रदेशभर से पधारे न्यूरोथैरेपिस्ट को मैडल पहनाकर उनका सम्मान भी किया.
कार्यक्रम की अगुवाई न्यूरोथैरेपी हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष और न्यूरोथैरेपिस्ट राजपाल सिंह शेखावत ने की. कार्यक्रम के दौरान एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन जयपुर के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी और देशहित फाउंडेशन के निदेशक मुकेश सिंह बिदावत ने सभी पधारे हुए न्यूरोथैरेपिस्ट को मैडल, शील्ड एवं प्रशत्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इससे पहले संगठन की बैठक में प्रदेश में न्यूरोथैरेपी से संबंधित कई निर्णय लिए गए. प्रदेशाध्यक्ष शेखावत ने बताया कि श्री गुरूजी की 89वीं जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह और बैठक दोनों सफल रहे. नेशनल ह्यूमन राइट आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अनिल छिपा ने भी कार्यक्रम के उपरांत राजपाल सिंह शेखावत से फोन पर वार्ता कर एक सफल कार्यक्रम की बधाई दी.
कार्यक्रम में रॉयल सिटी स्थित ताइक्वांडो एकेडमी के संस्थापक जे.पी.जागिड़ भी मौजूद रहे. जेपी जनसेवार्थ एक निशुल्क योगा शिविर चला रहे हैं और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी जनसेवा जैसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए.
इस मौके पर न्यूरोथैरेपी हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष व जोधपुर के न्यूरोथैरेपिस्ट सत्यवीर शर्मा, संगठन सचिव व उदयपुर के न्यूरोथैरेपिस्ट सुनील वर्मा, संगठन के कोषाध्यक्ष व पीलीबंगा हनुमान नगर के न्यूरोथैरेपिस्ट सोहनलाल कांरिवाल, उप कोषाध्यक्ष एवं सीकर के न्यूरोथैरेपिस्ट लक्ष्मीनारायण कुमावत और सलाहकार एवं जयपुर के न्यूरोथैरेपिस्ट निश्चल शर्मा सहित इनके साथ साथ जयपुर से न्यूरोथैरेपिस्ट संदीप बोहरा, लक्ष्मण सिंह शेखावत एवं वर्षा कुमावत, अजमेर से न्यूरोथैरेपिस्ट राम निवास शर्मा, पिंकी बैरवा एवं हेमंत बैरव और किशनगढ़ अजमेर के न्यूरोथैरेपिस्ट सुरेंद्र कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे.