राज्य के 40 युवा करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेपलिंग खेलों की रेफरी

  • ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रेफरी प्रशिक्षण शिविर का समापन, NHRO अधिकारियों ने आयोजन पर दी बधाई

NewsBreathe_Jaipur। ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर रेफरी प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को समापन हो गया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जोबनेर स्थित जेएसएस स्कूल, बबेर वालों की ढाणी में हुआ. शिविर में 15 जिलों के 40 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेपलिंग रेफरी प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तरीय ग्रेपलिंग रेफरी उपाधि दी गई. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनिल छिपा, जयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी और मीडिया प्रभारी राहुल जैमन ने ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया और आयोजकों को बधाई दी.

ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रेफरी प्रशिक्षण शिविर- News Breathe

आयोजन के संबंध में बातचीत में ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान (Grappling Committee of India) के महासचिव महेश कुमावत ने बताया कि राज्य के 15 जिलों के कुल 40 प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया. अंतरराष्ट्रीय रेफरी जयवीर डांगी ने सभी को ग्रेपलिंग से संबंधित जानकारी और रेफरी प्रशिक्षण, खेल से जुड़े नियम और पाॅइंट सिस्टम का प्रशिक्षण दिया.

  • राष्ट्रीय स्तर की रेफरी परीक्षा का आयोजन

प्रशिक्षण शिविर के बाद एक राष्ट्रीय स्तर की रेफरी परीक्षा का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण प्रतिभागियों को ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय रेफरी की उपाधि के साथ प्रमाण पत्र और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर NHRO के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनिल छिपा और जयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि राज्य की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके.

JSC स्कूल जोबनेर में राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग रैफरी प्रशिक्षण का शुभारंभ

  • समारोह में ये रहे उपस्थित

समापन समारोह में मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह, विजय कुमावत, शेखर कुमावत, रतन लाल कुमावत, बिरदी चंद कुमावत, सांवरमल कुमावत, जीसीआर के अध्यक्ष जयसिंह सिंगोदिया, कोषाध्यक्ष मोहित कराडिया, उपाध्यक्ष तुषार मेहता, टेक्निकल डायरेक्टर निशिकांत ठाकुर, हेमंत कुमार, कमलेश कुमावत, रविंद्र नगर, सूर्यनारायण, अंकित शर्मा, मनीष पवार, पिंकी राव, हेमंत कुमार गर्ग, नीलेश कुमावत, धीरज कुमावत, ललित फौजदार, हेमलता शर्मा, राजेश दायमा, भगवती जांगिड, मनीष कुमावत व नितेश कुमावत उपस्थित रहे.