अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार ने दिया ‘करो योग रहो निरोग’ का मंत्र
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार ने दिया ‘करो योग रहो निरोग’ का मंत्र
- आज 21 जून यानी विश्व योग दिवस, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने प्रदेशभर में आयोजित किए योग शिविर, जयपुर में 2100 स्वास्थ्य प्रेमियों ने दर्ज कराई भागीदारी
NewsBreathe/Jaipur. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. भारतीय संस्कृति में हजारों सालों से रचे बसे योग को अब अब पूरी दुनिया अपना रही है. यही वजह है कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने भी योग दिवस में अपनी भागीदारी निभाते हुए ‘करो योग रहो निरोग’ का मूल मंत्र सिखाते हुए प्रदेशभर में कई जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बात करें जयपुर की तो यहां दर्जनभर से अधिक योग शिविरों में 2100 से अधिक स्वास्थ्य प्रेमियों ने शिविर में आकर योग सीखा और विश्व योग दिवस को मनाया. आयोजन की शुरूआत सूर्य नमस्कार से की गई और बाद में अलग अलग योग मुद्राओं के जरिए प्राणायाम, आसन, हास्यासन, ध्यान के बाद संकल्प सूत्र के जाप के साथ समापन किया गया.
जयपुर के राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी के नेतृत्व में कालवाड़ रोड स्थित अंसल सुशांत सिटी-2, झोटवाड़ा इकाई अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज के नेतृत्व में करधनी सेंट्रल पार्क और मंगलम सिटी में शांतुंजय सिंह पत्रकार के नेतृत्व में योग शिविर आयोजित किए गए.
कालवाड़ रोड स्थित रॉयल सिटी में निशा कपूर एवं मालीराम कुमावत के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया. रॉयल सिटी में योग गुरु के रूप में कोमल जाट ने सभी उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया.
रावण गेट स्थित आरबी मैरिज गार्डन में संगठन के कोषाध्यक्ष महावीर सिंह एवं उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह हाड़ा के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया. योग गुरु के रूप में नंदसिंह असोलिया आमंत्रित थे.
इसी प्रकार वैशाली नगर में नेशनल हैंडलूम के पास स्थित नर्सरी सर्किल में संगठन की वित्त सचिव जीतेश शेखावत, अधिवक्ता जितेंद्र सिंह राठौर और जिला संगठन महासचिव शेलेंद्र सिंह आसोलिया के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया. योग गुरु के रूप में शिवनरेश सिंह खंगारोत को आमंत्रित किया गया. इस दौरान जिला प्रवक्ता राजेश बघेरवाल भी उपस्थित रहे.
जोबनेर के सरस्वती स्कूल में आयोजित योग शिविर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो बार स्वर्ण पदक विजेता योगाचार्य धकाराम ने वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योग शिविर की अगुवाई की. वे कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. यहां 50 से अधिक लोगों ने शिविर में अपनी भागीदारी निभाई.
इसी प्रकार, आमेर में आयोजित योग शिविर की अगुवाई अविनाश चौधरी एवं रिंकू कुमावत ने की.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार छिपा, संगठन के जयपुर जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी, इकाई अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज और संगठन के अन्य सदस्यों ने सभी को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की. आयोजित योग शिविरों में कोरोना के हेल्थ प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया गया है.
मानव अधिकार प्राप्त करना समझने की जरूरत है, संघर्ष की नहीं – राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन
कार्यक्रम के पश्चात हल्के अल्पाहार की व्यवस्था भी संगठन द्वारा रखी गई. योग शिविर में पधारे गए सभी लोगों और बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग अपनाने की शपथ दिलाई गई है.
नोट- आयोजन की अधिक फ़ोटो और वीडियो देखने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @newsbreathe (facebook, Tweeter, Instagram, LinkedIn, Youtube etc) पर विजिट करें।