ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर जयपुर झोटवाड़ा इकाई राष्ट्रीय मानवाधिकार ने उठाई आवाज
NewsBreatheTeam. कोरोना महामारी के लेते विकराल रूप के बीच कोविड से संक्रमित और गैर-संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सिलिंडर और अन्य आवश्यक दवाओं को पाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी आपदा के समय अवसर का लाभ लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच रीको इंडस्ट्रियल एरिया बगरू जयपुर में एक ऑक्सीजन गैस कंपनी पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) झोटवाड़ा, जयपुर इकाई द्वारा सोमवार रात ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी का लाभ उठा कर आम जनता का सहयोग न करते हुए, सरकारी तंत्र का खिलवाड़ एवं कोरोना ग्रस्त मरीज के जीवन को ताख पर रख, केवल अप्रोच और अधिकारियो को सिलिंडर देने का काम उक्त कंपनी के लोगो द्वारा पाया गया।
राष्ट्रीय मानवाधिकार संग़ठन झोटवाड़ा इकाई की पहल पर इस महत्वपूर्ण ऑक्सीजन कालाबाजारी की शिकायत कुछ दिन से आ रही थी जिसे NHRO उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत (रोजदा, आमेर) ने अपनी टीम के साथ परेशान लोगों के बीच जा कर देखा। इस कालाबजारी की सूचना संज्ञान लेते हुए इकाई अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी व सचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया ने मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अनिल छिपा को अवगत कराया, जिस पर डॉ. छिपा ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया।