जन अनुशासन पखवाड़े का जायजा लेने किशनगढ़-रेनवाल पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन झोटवाड़ा इकाई

  • इकाई अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी के दिशा निर्देश और उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत के नेतृत्व में किया गया मौका मुयायना, दांता श्री कृष्णा फीजियोथेरपी एवं हार्ट क्लिनिक की तरफ से बांटे N95 मास्क एवं सैनेटाइज़र

NewsBreatheTeam. राजस्थान में कोरोना से बिगड़ते हालात किसी से ​छुपे नहीं हैं और विगत कुछ दिनों से परिस्थितियां स्थिर है. राज्य सरकार भी आमजन से प्रदेश में जारी जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करते हुए घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रही है. ऐसे समय में पुलिस​कर्मियों की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है जिन्हें न केवल व्यवस्थाओं को काबू में रखना है, साथ ही साथ जान को जोखिम में डालते हुए लोगों को बाहर न निकलने के लिए समझाइश भी करनी है. इसी कड़ी में लोगों की निस्वार्थ सेवा कार्य में जुटी राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की झोटवाड़ा इकाई राज्य सरकार के जन अनुशासन पखवाड़े का जायजा लेने किशनगढ़-रेनवाल पहुंची और रेनवाल थाना अधिकारी कैलाशचन्द से इस संबंध में जानकारी ली. इस मौके पर दांता श्री कृष्णा फीजियोथेरपी एवं हार्ट क्लिनिक की तरफ से पुलिसकर्मियों को 100 पानी की बोतल और कोरोना कवच किट के तौर पर N95 फेस मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट किया.

इकाई उपाध्यक्ष रींकू कुमावत के साथ एसएचओ कैलाश चंद और डॉ.नरेंद्र कुमावत।
इकाई उपाध्यक्ष रींकू कुमावत के साथ एसएचओ कैलाश चंद और डॉ.नरेंद्र कुमावत।

इससे पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.​अनिल छिपा एवं NHRO झोटवाड़ा इकाई अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी के दिशा निर्देश के बाद टीम इकाई उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत के नेतृत्व में किशनगढ़-रेनवाल कस्बे में पहुंची. सचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया, क्षेत्र प्रभारी मालीराम  एवं मिडिया प्रभारी राहुल कुमार शर्मा ने मौका मुआयना करने के बाद जाना कि व्यवस्थाएं पूरी तरह बनी हुई हैं और बाजार पूरी तरह बंद है. यहां रेनवाल थाना अधिकारी कैलाशचन्द ने पुलिस जाफ्ता के साथ फ्लेग मार्च, करने के बाद टीम से मुलाकात की और जनता से कोविड गाइडलाइन्स के पालना एवं नियमों पर जोर दिया.

राजस्थान जन अनुशासन पखवाड़े का जायजा लेने किशनगढ़-रेनवाल पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन  झोटवाड़ा इकाई
राजस्थान जन अनुशासन पखवाड़े का जायजा लेने किशनगढ़-रेनवाल पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन  झोटवाड़ा इकाई

किशनगढ़-रेनवाल के एसएचओ कैलाश चंद ने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और डॉ. नरेंद्र कुमार सहित श्री कृष्णा फीजियोथेरपी एवं हार्ट क्लिनिक एंड टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए भामाशाहों को इस विकट समय में आगे आने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन ये न सोचे कि हम असहाय होकर घरों में बंद हो गए हैं, बल्कि इस महामारी की कड़ी को तोड़ने का संकल्प लेकर जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करे. उन्होंने रेनवाल व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अशोक असावा, सचिव बनवारी लाल कुमार, कपड़ा व्यापार संघ के नटवरलाल तोतला और खुदरा व्यापार संघ के गोपाल जोगीदार का भी इस महाअभियान में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया.

कोरोना संरक्षण किट प्रदान करने से पहले एसएचओ को सेनेटाइज कराते हुए इकाई उपाध्यक्ष रींकू कुमावत।
कोरोना संरक्षण किट प्रदान करने से पहले एसएचओ को सेनेटाइज कराते हुए इकाई उपाध्यक्ष रींकू कुमावत।

इसी दौरान कालवाड़ रोड स्थित चिरायु अस्पताल में कार्यरत डॉ. नरेंद्र कुमावत, डॉ. सुरेश यादव, ओम सैनी (दांता) और आकाश कुमावत (जयश्री फार्मेसी, दांता) की ओर से पुलिसकर्मियों को 100 पानी की बोतल और कोरोना कवच किट के तौर पर N95 फेस मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट किए गए. इस मौके पर पर डॉ. नरेंद्र कुमावत एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के उपाध्यक्ष रींकू कुमावत सहित अन्य टीम साथियों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन से सुरक्षित रहने और नो मास्क नो एंट्री के तहत घर में रहने का आव्हान किया.

रेनवाल पुलिस थाने में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन झोटवाड़ा टीम।

पूरी कवरेज देखें

 

Add a Comment