नगर निगम चुनाव: आलोक गुप्ता ने वार्ड 78 से निर्दलीय दाखिल किया पर्चा, कहा- बगावत नहीं बल्कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश
- पार्टी ने भले ही मुझे पार्षद का टिकट नहीं दिया हो लेकिन क्षेत्रवासियों के अपार समर्थन व विश्वास की बदौलत में पार्षद का चुनाव लड़ने जा रहा हूं- आलोक गुप्ता
जयपुर। जयपुर हैरिटेज और जयपुर ग्रेटर के सभी 250 वार्डों में होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान कई प्रत्याशियों की टिकट कटने से नाराजगी भी देखी गई। ग्रेटर जयपुर से वार्ड 78 के आलोक गुप्ता का भाजपा से टिकट कटने पर निर्दलीय पर्चा दाखिला किया।
आलोक गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भले ही मुझे पार्षद का टिकट नहीं दिया हो लेकिन क्षेत्रवासियों के अपार समर्थन व विश्वास की बदौलत में पार्षद का चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का प्यार मुझे इस चुनाव में जरूर मिलेगा। पार्टी से बगावत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं 1992 से आरएसएस का सक्रिय सदस्य हूं, और मैं पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं कर रहा हूं बल्कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे क्षेत्र की जनता चाहती है मैं चुनाव लडूं। जनता के प्यार, समर्थन व विश्वास के लिए मैं ये चुनाव लड़ रहा हूं।
गौरतलब है कि जयपुर, जोधपुर और कोटा के नवगठित स नगर निगमों में सदस्य के पदों के लिए दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण के चुनाव 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान होंगे। 3 नवंबर को मतगणना होगी और इसी दिन परिणाम घोषित होंगे। महापौर का चुनाव 10 नवंबर और उप महापौर का चुनाव 11 नवंबर को करवाया जाएगा।