जीता हुआ मैच हारी KKR, मुंबई ने मैच 10 रन से जीता

  • अंतिम पांच ओवर में 31 रन भी नहीं बना सकी KKR, दो बल्लेबाजों को छोड़ दहाई तक भी नहीं पहुंच पाया कोई खिलाड़ी, राहुल चाहर ने तोड़ी कमर

NewsBreatheTeam. 153 रन का पीछा करने उतरी KKR के हाथों में शुरूआत से ही मैच मुट्ठी में रहा. यहां तक की 15 ओवर में 122 रन बनाकर पूरी तरह से मैच जीता हुआ था लेकिन टीम अगले 5 ओवर में 31 रन भी नहीं बना सकी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन ही बना सकी. मैच मुंबई इंडियंस ने 10 रन से अपने नाम करते हुए आईपीएल में अपनी जीत का खाता खोला. 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर नितिश राणा (57 रन) का आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. शुभम गिल को छोड़ दें तो इन दोनों को छोड़कर कोई दहाई तक भी नहीं पहुंच सका.

राहुल त्रिपाठी ने (5), इयोन मोर्गन (7), शाकिब उल हसल (9), आंद्रे रसेल (9) रन बनाए. दिनेश कार्तिक 8 और हरभजन सिंह 2 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने 4 विकेट लेकर जीत की राह बनाई. ट्रेंट बोल्ट ने दो और कुणाल पांडया ने एक विकेट झटका.

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत खराब रही. डिकॉक 2 रन और इशान किशन एक रन बनाकर वापस लौटे. रोहित शर्मा ने 43 और सूर्य कुमार यादव ने 56 रन बनाकर टीम को संभाला. अन्य कोई खिलाड़ी क्रिज पर नहीं टिका और हार्दिक पांडया ने (15), किरोन पोलार्ड (5), कुणाल पांडया (15), मारको जैनसन (0), राहुल चाहर (8), जस्प्रित बुमराह (0) रन बनाए. टीम 152 रन पर आल आउट हुई. कोलकता की ओर से रसेल ने 5, पेट कमिंस ने दो और वरूण चक्रवर्ती, शाकिब व प्रसिद्धा कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया.

काम नहीं आई संजू सैमसन की कप्तानी पारी, अंतिम गेंद पर हारे राजस्थान के रॉयल्स

बेहद कम लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR एक समय 9 ओवर में 72 रन बिना किसी विकेट बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन राहुल चाहर के आक्रमण पर आते ही परिस्थितियां बदल गई और एक के बाद एक विकेट गिरते गए. अंतिम ओवर में 14 रन जीत के लिए बनाने थे लेकिन केवल तीन रन ही बन सके. ट्रेंट बोल्ट ने अंतिम ओवर में आंद्रे रसेल और पेट कमिंग्स को आउट किया.

Add a Comment