भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए मदर टेरेसा फाउण्डेशन संस्थान की अग्रिम पहल
- पशुओं के लिए पानी की टंकी और पक्षियों के लिए परिण्डे बांध रही संस्था, सरपंच और अन्य समाजसेवी भी दे रहे भरपूर सहयोग
न्यूज़ ब्रीथ टीम (जयपुर)। भीषण गर्मी में पशु और पक्षियों के दर्द और परेशानी को समझते हुए एक अग्रिम पहल की है मदर टेरेसा फाउण्डेशन संस्थान ने. संस्था ने बुधवार को ग्राम पंचायत मांचवा में न केवल पशुओं के लिए पानी की टंकियां लगवाई, साथ ही पक्षियों के लिए परिण्डे भी बांधे. इस निस्वार्थ और परोपकार कार्य के लिए सभी ने संस्था की भूरी भूरी तारीफ की.
मदर टेरेसा फाउण्डेशन की अध्यक्षा निशा शर्मा ने संस्था का उद्देश्य साझा करते हुए बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जितने हो सके, ज्यादा से ज्यादा पशुओं के पानी पीने के लिए टंकियां लगाई जाएंगी और नभचरों के लिए परिण्डे बांधे जाएंगे. संस्था अध्यक्ष ने सहयोगियों और अन्य समाजसेवियों से टंकियों और परिण्डों में समय समय पर पानी की समुचित व्यवस्था एवं देखरेख करने की अपील की.
सुशील फाउंडेशन ने उठाई जरूरतमंदों की जिम्मेदारी, बांटी राशन सामग्री
संस्थान की इस अग्रिम एवं प्रशंसनीय पहल में ग्राम पंचायत मांचवा के सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा, संस्था के उपाध्यक्ष भुवनेश गौतम, नवीन कुमार चौधरी, वार्ड पंच सुरेश यादव, पंचायत सहायक लादूराम, विकास समिति के उपाध्यक्ष अजित सिंह राठौड़, समाज सेवी सुरेश सिंह खानड़ी के अलावा जगदीश सेन, दामोदर राव और विदुषीराज शर्मा ने भी अपनी भागीदारी निभाई, साथ ही यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
मदर टेरेसा फाउण्डेशन संस्थान जनसहभागिता वाले कार्यों में आगे रहने वाली अग्रणी संस्थान है. हाल में संस्था की ओर से चलाई जा रही मुहिम ‘पर्यावरण बचाएं देश बचाएं’ के चलते विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण का कार्य भी किया था.