मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान की घर/गांव में स्वच्छता बनाए रखने की अपील, मास्क और किट बांटे
- स्वच्छ भारत अभियान में अग्रिम भूमिका निभा रही संस्थान, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया
न्यूज़ ब्रीथ टीम (जयपुर)। मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान ने ग्राम मंडा भोपावास पंचायत में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत महिला जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता किट बांटे. साथ ही घर एवं गांव में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. इस मौके पर संस्था द्वारा न केवल कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया, भीषण गर्मी को देखते हुए पशु एवं पक्षियों के लिए परिंडे एवं पानी की टंकियां भी लगाई गई ताकि बेजुबा नभचर और पशु अपनी प्यास बुझा सकें. स्थानीय महिलाओं को परिण्डे भी बांटे गए.
इस मौके पर मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा ने स्थानीय महिलाओं को कोरोना वायरस की तेजी से फैल रही महामारी के बचाव और अन्य रख रखाव के बारे में विस्तृत रूप से समझाया. संस्थान की ओर से मास्क का वितरण भी किया गया.
भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए मदर टेरेसा फाउण्डेशन संस्थान की अग्रिम पहल
ग्राम मंडा भोपावास में हुए इस कार्यक्रम में संस्थान प्रधान निशा शर्मा, संस्था के उपाध्यक्ष भुवनेश गौतम, मांचवा ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा, मंडा सरपंच महेंद्र कुमार यादव, उप सरपंच गोपाल लाल वर्मा, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार वर्मा, पूर्व सरपंच पंचार हनुमान सहाय, समाजसेवी सुरेश सिंह खानडी, नवीन कुमार चौधरी, शंभू प्रकाश शर्मा, जगदीश प्रसाद, विदुषीराज शर्मा, फूला चौधरी (ANM), भगत सिंह, किरण चौधरी, मीरा देवी सहित समस्त वार्ड पंच और गणमान्यजन मौजूद रहे.