सीमा पर थम नहीं रही आतंकियों की गतिविधियां, ब्लास्ट में जवान शहीद

पुलवामा हमले के दो दिन बाद नौशेरा में आतंकी हमले में मेजर शहीद, 7 मार्च को थी शादी

सीमा पर पड़ौसी देश की आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरूवार को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट में मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट शहीद हो गए। 31 साल के मेजर चित्रेश देहरादून के रहने वाले थे और आगामी 7 मार्च को उनकी शादी होने वाली थी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौशेरा सेक्टर में ट्रैक की सेनेटाइजेशन के दौरान एक बारूदी सुरंग का पता चला था। आतंकियों ने एलओसी के अंदर करीब 1.5 किलो आईईडी बिछाया था। बम निरोधक दस्ते का नेतृत्व कर रहे मेजर चित्रेश ने एक बारूदी सुरंग को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया था। दोपहर बाद करीब 3 बजे दूसरी बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करते वक्त ब्लास्ट हो गया जिसमें मेजर चित्रेश गंभीर रूप् से घायल हो गए। बाद में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Add a Comment