महिंद्रा की बैबी कॉम्पैक्ट XUV300 देगी विटारा ब्रेजा को कड़ी टक्कर

देश की सबसे बड़ी एसयूवी मेकर कंपनी महिंद्रा ने अपनी एक और सब 4-मीटर बेबी एसयूवी मार्केट में उतारी है। इस कॉम्पेक्ट कार को उतार कंपनी ने नूवोस्पोर्ट की कमी को पूरा करने का एक सफल प्रयास किया है। इस कार का नाम है XUV300 जो पॉपुलर एक्सयूवी 500 का एक बैबी पैकेज कहा जा सकता है। डिजाइन XUV500 से मिलता ​जुलता है लेकिन कॉम्पैक्ट बनाने के लिए साइज को छोटा कर फीचर्स से लैस किया है। कीमत 7.90 लाख रूपए से शुरू होती है जो 10.80 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। एक ऑप्शनल वेरिएंट भी यहां उपलब्ध है जिसकी कीमत टॉप वेरिएंट से 1.19 लाख रूपए ज्यादा है। कॉम्पैक्ट एसयूवी केटेगिरी में XUV300 का सीधा मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, रेनो डस्टर, टीयूवी 300, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है।

रंग रैंज को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने यहां रेड, ऑरेंज, सिल्वर, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू सहित कुल 6 कलर आॅप्शन दिए हैं। ड्यूल-टोन कलर रेड-व्हाइट रूफ और ब्लू-व्हाइट रूफ का विकल्प भी यहां मौजूद है।

फीचर्स लिस्ट की बात करें तो ए-सेग्मेंट फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे। इस लिस्ट में 7 एयरबैग, ड्यूल-जोन एसी, मल्टीपल स्टीयरिंग मोड, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हीटर ओआरवीएम और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर शामिल हैं। इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो प्रोजेक्टर हैडलैंप्स (DRLs के साथ), रेन सेंसिंग वाइपर, ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMs) और टायर डायरेक्शन मॉनिटर जैसे फीचर इसे कॉम्पैक्ट केटेगिरी की रैस से आगे ले जा सकते हैं। 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, कमाल है। ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड हैं जो ग्राहक का ध्यान निश्चित तौर पर खिचेंगे।

महिंद्रा XUV300 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन 110 पीएस की पावर के साथ 200 एनएम का टॉर्क, वहीं डीज़ल 115 पीएस की पावर के साथ 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स थोड़ा अखरने वाला है लेकिन जल्दी ही ऑटोमैटिक वर्जन लाने की घोषणा कंपनी ने पहले ही कर दी है।

Add a Comment