जोबनेर के महेश कुमावत बने ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ राजस्थान के महासचिव

NewsBreatheTeam. ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया (Grappling committee of India) की दिल्ली में आयोजित एक बैठक में जोबनेर कस्बे (जयपुर) के महेश कुमार कुमावत को संगठन का राजस्थान महासचिव बनाया गया है. महेश कुमावत जेएससी स्कूल और स्पोर्ट्स एकेडमी जोबनेर के डायरेक्टर हैं. महेश कुमावत को महासचिव का पदभार मिलने की खबर के बाद गांव और कस्बे में खुशी का माहौल है. दिल्ली से लौटने के बाद महेश कुमावत का ग्रामवासियों से भव्य स्वागत किया.

स्वागतकर्ताओं में बबेरवालों की ढाणी सरपंच ममता देवी, बिरदीचंद कुमावत, सांवरमल कुमावत, रामस्वरूप कुमार, नानूराम देवतवाल, विजय कुमावत, राजेंद्र अग्रवाल सुधीरा, राजेंद्र उज्जवल, राजेश दायमा, हेमलता शर्मा, भगवती जांगिड़, गोपाल कुमावत, कैलाश कुमावत एवं योगेश कुमावत सहित अन्य शामिल रहे.

NHRO की वर्कशॉप में मानव के अधिकारों पर चर्चा, जयपुर को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड

इससे पहले 25 मार्च को दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह, (सांसद कैसरगंज -उत्तर प्रदेश), अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ, दिनेश कपूर चेयरमैन (ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया) बृजनंदन शर्मा कन्वीनर (GCI), जगमिंदर पंचाल टेक्निकल डायरेक्टर (GCI), विनोद शर्मा फाइनेंसियल प्रेसिडेंट (GCI) एवं अनुशासन समिति अध्यक्ष संजय राय की उपस्थिति में ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया की सभा का आयोजन हुआ. इस सभा में 22 राज्यों के महासचिव व अध्यक्ष उपस्थित रहे. सभा में महेश कुमार कुमावत को (GCI) राजस्थान का महासचिव का कार्यभार सौंपा गया है.

Add a Comment