अब क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेगी नंबर 7 की जर्सी

  • एक धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर ने लिया संन्यास, भारत को 28 साल बाद विश्वकप दिलाने वाले ये पूर्व कप्तान जाने जाते हैं स्टाइल और कूल स्वभाव के लिए, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक वीडियो

Newsbreathe Team. अब क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेगी 7 नंबर की जर्सी. किसकी है ये 7 नंबर की जर्सी, ये भी एक रहस्य है. दरअसल नंबर 7 की जर्सी है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की. माही नाम से मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को शाम 7:30 बजे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. भारत को 28 साल बाद विश्वकप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने स्टाइल और कूल स्वभाव के लिए खासे तौर पर जाने जाते हैं. विकेट के पीछे उनका जितना शांत स्वभाव देखने को मिला, खेलते समय उनका उतना ही अग्रेसिव रवैया दिखाई देता था. धोनी ने पिछला मैच जुलाई, 2019 में वनडे विश्वकप का सेमीफाइनल खेला था.

Mahendra singh dhoni
Mahendra singh dhoni

महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले के बाद उनके फैंस काफी निराश हैं. संन्यास लेने के बाद धोनी ने एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी क्रिकेट की पूरी जर्नी दिखाई है.

https://youtu.be/hCUXtA8PLKg

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 खेले हैं. धोनी ने टेस्ट में 4876 रन, वनडे में 10773 रन और टी20 में 1617 रन बनाए हैं. धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था. फिलहाल धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे लेकिन माना यही जा रहा है कि ये उनका आखिरी आईपीएल होने वाला है. इस बार ये टूर्नामेंट 19 सितम्बर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है.

एमएस धोनी इकलौते भारतीय कप्तान जिन्होंने दिलाए दो क्रिकेट विश्वकप

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा 200 वनडे में कप्तानी की. इसमें भारत को 110 में जीत मिली. वे दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान है जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी की है. धोनी ने अपनी कप्तानी में 2007 में टी20 और 2011 में वनडे विश्वकप के अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जिताई है. दिसम्बर 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था.

Add a Comment