महंगाई की मार फिर एक बार, गैस सिलेंडर 1000 के पार
- घरेलू LPG गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा, 5 किलो सिलेंडर के दाम भी बढ़े, मोदी सरकार में गैस की कीमतों में करीब तीन गुना बढ़ोतरी, तीन राज्यों में चुनाव से पहले राहत की कोई गुंजाइश नहीं
Jaipur/Delhi. गरीब और मिडिल क्लास पर महंगाई की लाठी बरसती जा रही है। केंद्र सरकार की पीठ तोड़ नीतियों के बाद अब जनता भी त्राहिमाम करने लगी है। इसी कड़ी में गैस सिलेंडर पर एक बार महंगा हो गया है। 14 किलो घरेलू LPG गैस सिलेंडर पर एक बार फिर से 50 रुपए बढ़ाए हैं। 5 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 18 रुपए महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में अब इसकी कीमत 1053 रुपए हो गई है।
न्यूज ब्रीथ ने पहले से ही संभावना जता दी थी कि घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन एक जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 158 रुपये कम किए गए थे। घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन इसकी भरपाई गैस कंपनियों ने 5 दिन बाद पूरी कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले 7 सालों में घरेलू एलपीजी की कीमतों में करीब तीन गुना तक बढ़ोतरी कर दी गई है। आगामी 1 सितम्बर तक बढ़ोतरी जारी रही। उसके बाद तीन राज्यों के चुनाव जनता को मामूली राहत देंगे।