लोकसभा चुनाव: होली के बाद जारी होगी भाजपा-कांग्रेस की पहली सूची

लगता है लोकसभा चुनाव-2019 की मारामारी से पहले भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल होली मनाना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि मिले सूत्रों के अनुसार देश की 2 सबसे बड़ी पार्टियां भाजपा एवं कांग्रेस होली के बाद अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेंगी। हालांकि यह कोई नई बात नहीं हैै। पिछले साल राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में नामांकन की अंतिम तिथि के दिन भी भाजपा ने और एक दिन पहले कांग्रेस ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची निकाली थी। वजह यह भी मानी जा रही है कि अभी लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में भी डेढ़ महीने से ज्यादा समय शेष है। ऐसे में सोच विचार कर ही प्रत्याशियों का चुनाव किया जाए। यह तो सबसे सामने है कि जिन्हें विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिला, वे सभी लोकसभा टिकट की मांग कर रहे हैं। ऐसे में होली तक ऐसे उम्मीदवारों का नाम सामने आ सकता है जिनके नामों पर कोई विवाद न हो। जिन सीटों पर दावेदारों का विवाद ज्यादा है, उनकी सूची नामांकन के अंतिम दिनों में ही घोषित किए जाएंगे। कई सीटों पर जातिगत समीकरण बिगड़ने की वजह भी सूची देरी से आने की वजह मानी जा रही है। बात दें कि लोकसभा चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल से शुरू होगा। 7वां व अंतिम चरण 19 मई को होगा। नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

Add a Comment